इस दुनिया में एक से एक कलाकार और दिमाग लगाने वाले लोग हैं जिनका जुगाड़ हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कभी न कभी देखने को मिल ही जाता है। आप भी तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आप जानते होंगे कि हर दिन लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते हैं जिसमें से कुछ वायरल भी होते हैं। आपने अब तक न जानें कितने ही वायरल वीडियो देखे होंगे। कभी जुगाड़ तो कभी लड़ाई, कभी स्टंट तो कभी ड्रामा और इसके अलावा न जानें कितने ही वीडियो वायरल हुए हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए फिर आपको उस वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में ऐसा क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक कमरे के अंदर महिला सिगरेट पी रही होती है। तभी उसका पति दरवाजा खोल देता है। महिला ने दरवाजे की तरफ पीठ की होती है तो वो सिगरेट पीते हुई नजर नहीं आती है। महिला तुरंत मुंह से सिगरेट निकालती है और उधर ही रखी अगरबत्ती को उठा लेती है और दीवार पर टंगे कैलेंडर में भगवान की फोटो को अगरबत्ती दिखाने लगती है। रूम में घूमकर भी अगरबत्ती दिखाने लगती है। पति हैरान तो होता है कि अगरबत्ती की ऐसी स्मेल तो नहीं आती मगर वो क्या ही करता है तो चला जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @cutieepookie_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'वुमन।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 48 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वहीं वीडियो में सबसे ऊपर 'भाभी ने क्या दिमाग लगाया' लिखा हुआ है। यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो और फनी तरीके से बनाया गया है जिस कारण वायरल हो रहा है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ब्रिटिश म्यूजियम में बंदे ने पैसे किए डोनेट, मगर रकम जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
भाई अब इंतकाम दिखाने से पहले नहीं रुकने वाला है, वायरल Video आप भी देखिए