Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल लॉकडाउन: पूर्व रेलवे ने रद्द की स्पेशल ट्रेनें

पश्चिम बंगाल लॉकडाउन: पूर्व रेलवे ने रद्द की स्पेशल ट्रेनें

पूर्व रेलवे (ईआर) ने पश्चिम बंगाल के कुछ स्टेशनों से 29 जुलाई को प्रस्थान करने और पहुंचने वाली विशेष ट्रेनों को शनिवार को रद्द कर दिया। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 25, 2020 10:35 pm IST, Updated : Jul 25, 2020 10:35 pm IST
Eastern Railway Cancels Special Trains Due to Lockdown in West Bengal on July 29- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Eastern Railway Cancels Special Trains Due to Lockdown in West Bengal on July 29

कोलकाता। पूर्व रेलवे (ईआर) ने पश्चिम बंगाल के कुछ स्टेशनों से 29 जुलाई को प्रस्थान करने और पहुंचने वाली विशेष ट्रेनों को शनिवार को रद्द कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए लागू लॉकडाउन के कारण यह निर्णय लिया गया। राज्य सरकार ने सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन की घोषणा की है।

ईआर के एक अधिकारी ने बताया कि 28 जुलाई को नयी दिल्ली से चलकर हावड़ा जाने वाली ट्रेन संख्या 02302 और 29 जुलाई को वापसी करने वाली ट्रेन संख्या 02301 रद्द कर दी गई है। इसी प्रकार 27 और 29 जुलाई को सियालदह-न्यू अलीपुरदुआर विशेष ट्रेन संख्या 02377 रद्द कर दी गई है।

अधिकारी ने कहा कि ट्रेन संख्या 02378 न्यू अलीपुरदुआर-सियालदह विशेष ट्रेन 28 और 30 जुलाई को नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि सियालदह-भुवनेश्वर (02201) और भुवनेश्वर-सियालदह (02202) विशेष ट्रेन 27 और 28 जुलाई को नहीं चलेगी।

अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-पटना (02203) और पटना-हावड़ा (02204) विशेष ट्रेन 29 जुलाई को रद्द रहेगी। उन्होंने कहा कि पटना-शालीमार (02214) और शालीमार-पटना (02213) विशेष ट्रेन 28 और 29 जुलाई को नहीं चलेगी। 

कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट से हवाई जहाज की उड़ानें भी बाधित हो गई हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, ‘अब तक यह फैसला किया गया है कि 25 और 29 जुलाई को उड़ानों का संचालन नहीं होगा।’

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पश्चिम बंगाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement