Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Patient dies after falling: कोलकाता में अस्पताल की सातवीं मंजिल से गिरकर मरीज की मौत, मचा हड़कंप

Patient dies after falling: पुलिस अधिकारी ने कहा- ''बताया गया कि आपदा प्रबंधन कर्मियों को ज़मीन पर जाल बिछाते देख मरीज़ दीवार पर खड़ा हो गया था और वहां से नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन फिसलकर नीचे गिर गया।''   

Shashi Rai Written by: Shashi Rai @km_shashi
Published on: June 26, 2022 8:16 IST
Patient dies after falling from 7th floor of hospital in Kolkata- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE Patient dies after falling from 7th floor of hospital in Kolkata

Highlights

  • अस्पताल की सातवीं मंजिल से गिरकर मरीज की मौत
  • कोलकाता के मलिकबाज़ार स्थित निजी अस्पताल में हुआ हादसा
  • इससे पहले मरीज 2 घंटे तक सातवीं मंजिल पर दीवार के एक किनारे बैठा रहा

Patient dies after falling: कोलकाता के मलिकबाज़ार में स्थित एक निजी अस्पताल में सातवीं मंजिल से गिरकर एक मरीज की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि 33 वर्षीय मरीज अपने कमरे से बाहर निकला था और दो घंटे तक इमारत की सातवीं मंजिल पर दीवार के एक किनारे बैठा रहा। सुजीत अधिकारी नामक मरीज़ का इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस में इलाज चल रहा था। वह अपने वार्ड से निकलकर सातवीं मंजिल पर दीवार के एक किनारे दो घंटे से अधिक समय तक बैठा रहा। दमकलकर्मियों, पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने उसे नीचे उतारने की कोशिश की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब एक बजकर 10 मिनट पर इमारत की सातवीं मंजिल से नीचे गिर गया। राज्य सरकार ने इस संबंध में अस्पताल प्राधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

क्या तनाव में था मरीज?

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि- ''मरीज़ बहुत गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी खोपड़ी, पसली और बायां हाथ में गंभीर चोट आई थी।'' पुलिस अधिकारी ने कहा- ''बताया गया कि आपदा प्रबंधन कर्मियों को ज़मीन पर जाल बिछाते देख मरीज़ दीवार पर खड़ा हो गया था और वहां से नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन फिसलकर नीचे गिर गया।'' अस्पताल सूत्रों ने बताया कि- ''उसको अस्पताल के आईटीयू में भर्ती कराया गया, जहां शाम करीब छह बजकर 25 मिनट पर उसकी मौत हो गयी। अस्पताल प्राधिकारियों के अनुसार मरीज पूरी तरह ठीक था और अस्पताल कर्मियों से बात कर रहा था।  उसने तनाव में होने का कोई संकेत नहीं दिया था।''

मरीज ने परिजनों की बात भी नहीं मानी

इससे पहले मरीज़ ने अस्पताल के कर्मचारियों और दमकल कर्मियों की वार्ड में लौटने की गुजारिश को नजरअंदाज कर दिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति को देखने के लिए अस्पताल के सामने भीड़ जमा हो गई थी। नीचे खड़े लोगों ने उससे वहां से पीछे हटने का आग्रह किया। भीड़ के कारण व्यस्त 'ए. जे. सी. बोस' मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। अधिकारी के कहा कि परिजनों ने भी उसे समझाने की कोशिश की थी। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, ''मरीज का बीमा हो रखा था और उसका ज्यादा बिल नहीं बनाया गया था जैसा कि कुछ लोगों ने आरोप लगाया है।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement