Saturday, June 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. UAE में ट्रंप के स्वागत के तरीके पर अब हो रहा विवाद, मुस्लिम महिला डांसरों ने जुल्फें लहराकर किया था वेलकम

UAE में ट्रंप के स्वागत के तरीके पर अब हो रहा विवाद, मुस्लिम महिला डांसरों ने जुल्फें लहराकर किया था वेलकम

संयुक्त अरब अमीरात में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुस्लिम महिला डांसरों ने अपने बाल खोलकर उसे झटकते हुए स्वागत किया। यह वीडियो दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : May 16, 2025 13:37 IST, Updated : May 16, 2025 14:27 IST
ट्रंप के स्वागत में यूएई में बालों को झटकतीं मुस्लिम महिला डांसर।
Image Source : X ट्रंप के स्वागत में यूएई में बालों को झटकतीं मुस्लिम महिला डांसर।

अबु धाबीः संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का विशेष तरह से मुस्लिम महिला डांसरों द्वारा स्वागत किए जाने का वीडियो दुनिया भर में चर्चा में आ गया है। बताया जा रहा है कि अब से पहले ऐसा स्वागात यूएई ने शायद पहले किसी भी मेहमान का नहीं किया। इस वीडियो को विभिन्न उपयोगकर्ताओं ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा रहा है कि ट्रंप के स्वागत में लाइन में खड़ीं मुस्लिम महिला नृत्यांगनाएं सफेद वस्त्र में अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने अपने बालों को खोलकर अलग अंदाज में लहरा रही हैं। 

वीडियो में देखा जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ढोल और यूएई के पारंपरिक गीतों की ताल पर बाल झटकती महिलाओं के बीच से होकर ले जाया गया। ये दृश्य संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में उनके स्वागत समारोह का था, जिसने सोशल मीडिया पर काफी ध्यान आकर्षित किया है।

ट्रंप के स्वागत में मुस्लिम महिलाओं ने तोड़ी रूढ़िवादिता

यह वीडियो इसलिए भी सर्वाधिक चर्चा में है कि जिस मुस्लिम धर्म में महिलाओं को हिजाब तक हटाने की अनुमति नहीं है, उन्हें अपने किसी गेस्ट के स्वागत में इस तरह बिना हिजाब के पूरे बालों को खोलकर झटकना हैरानी भरा लग रहा है। कई उपयोगकर्ताओं ने लिखा कि मेहमान कितना ताकतवर है, उसका स्वागत भी उसी तरीके से किया जाता है। फिर सभी पैमाने बदल जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि मुस्लिम महिला डांसर सभी रूढ़िवादिताओं को तोड़कर ट्रंप का स्वागत अपनी खुली जुल्हों को लहराकर करती दिख रही हैं। यह वीडियो बृहस्पतिवार का है। 

क्या था ट्रंप का कार्यक्रम

डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कतर की यात्रा पूरी करने के बाद यूएई की राजधानी अबू धाबी पहुंचे थे, जहां यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका औपचारिक स्वागत किया। इसके बाद यूएई के राष्ट्रपति भवन कसर अल वतन पहुंचने पर उन्हें अल-अय्याला नामक पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुति से सम्मानित किया गया। यह एक ऐसी लोक कला है, जो ओमान और यूएई में प्रचलित है, जिसमें महिलाएं अपने लंबे बालों को एक ओर से दूसरी ओर नाटकीय ढंग से झटकती हैं। वीडियो में ट्रंप को चुपचाप खड़े होकर बाल झटकती नर्तकियों को देखते हुए दिखाया गया।

ट्रंप का मध्य पूर्व दौरा

यूएई, ट्रंप के मध्य पूर्व दौरे का अंतिम पड़ाव था। इससे पहले उन्होंने सऊदी अरब और कतर का दौरा किया था। इन सभी देशों में उनका स्वागत भव्य समारोहों के साथ किया गया। सऊदी अरब में ट्रंप के विमान एयरफोर्स वन को छह फाइटर जेट्स ने एस्कॉर्ट किया। वहीं कतर में उनके काफिले का स्वागत दर्जनों ऊंटों के साथ किया गया। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने इस दौरे के दौरान 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक के आर्थिक निवेश समझौते सुनिश्चित किए हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement