Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. VIDEO: जापान के सकुराजिमा ज्वालामुखी में जोरदार विस्फोट, 4 किलोमीटर तक हवा में उड़ी राख, Alert जारी

VIDEO: जापान के सकुराजिमा ज्वालामुखी में जोरदार विस्फोट, 4 किलोमीटर तक हवा में उड़ी राख, Alert जारी

जापान में सकुराजिमा ज्वालामुखी में भीषण विस्फोट हुआ, जिससे ज्वालामुखी की राख और धुएं का एक विशाल गुबार 4,400 मीटर (लगभग 14,400 फीट) की ऊंचाई तक फैल गया। देखें वीडियो...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Nov 18, 2025 11:54 pm IST, Updated : Nov 18, 2025 11:54 pm IST
जापान में फटा ज्वालामुखी- India TV Hindi
Image Source : TWITTER (X) जापान में फटा ज्वालामुखी

जापान के दक्षिण-पश्चिम क्यूशू स्थित सकुराजिमा ज्वालामुखी में 16 नवंबर, 2025 की सुबह भीषण विस्फोट हुआ, जिससे ज्वालामुखी की राख और धुएं का एक विशाल गुबार 4,400 मीटर (लगभग 14,400 फीट) की ऊंचाई तक फैल गया। मिनामिडाके क्रेटर से शुरू हुए इस विस्फोट से निकली बड़ी मात्रा में राख काफी दूर तलक फैल गईं, जिसके कारण कागोशिमा, कुमामोटो और मियाज़ाकी सहित आसपास के कई प्रान्तों में राख गिरने की चेतावनी जारी कर दी गई है।

देखें वीडियो

ज्वालामुखी में विस्फोट स्थानीय समयानुसार लगभग 12:57 बजे पर शुरू हुई, जिसके बाद 2:28 बजे एक और भीषण विस्फोट हुआ, जिससे अनुमानतः 3,700 मीटर ऊंचा एक छोटा सा धुआं उठा। लगभग 13 महीनों में यह पहली बार था जब ज्वालामुखी की राख का गुबार 4 किलोमीटर से ऊपर तक पहुंचा, जो हाल की गतिविधियों की तुलना में एक तेज विस्फोट है। ज्वालामुखीय चट्टानें क्रेटर से 1.2 किलोमीटर दूर तक उछलीं, जो विस्फोटों की तीव्रता को दर्शाता है। विस्फोटों की भीषणता के बावजूद, किसी के हताहत होने या पाइरोक्लास्टिक प्रवाह, गर्म गैस और ज्वालामुखी पदार्थों की खतरनाक तेज़ धाराओं, की कोई सूचना नहीं मिली है।

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने पांच में से तीन का अलर्ट स्तर बनाए रखा है, और चेतावनी दी है कि चल रही ज्वालामुखी गतिविधि और संभावित खतरों के कारण क्रेटर के आस-पास के क्षेत्रों तक लोग ना जाएं. उन क्षेत्रों को प्रतिबंधित घोषित कर दिया गया है।

अलर्ट किया गया जारी

सकुराजिमा जापान के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है और अक्सर अलग-अलग तीव्रता से फटता रहता है। हाल ही में हुए विस्फोट के कारण राख के बादलों के कारण कागोशिमा हवाई अड्डे पर कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे राख गिरने से सावधान रहें, सुरक्षात्मक उपाय करें और आधिकारिक माध्यमों से अपडेट रहें क्योंकि सकुराजिमा अभी भी सक्रिय है और भविष्य में विस्फोट की संभावना बनी हुई है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement