Thursday, May 09, 2024
Advertisement

अमेरिका ने उत्तर कोरिया को मिसाइल परिक्षण को लेकर दी चेतावनी

प्योंगयांग: एक ओर अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उत्तर कोरिया एक नई परिपूर्ण अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की बात कर रहा है।

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: January 09, 2017 15:26 IST
north korea- India TV Hindi
north korea

प्योंगयांग: एक ओर अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उत्तर कोरिया एक नई परिपूर्ण अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की बात कर रहा है।

वाशिंगटन के अधिकारियों का कहना है कि अगर प्योंगयांग ऐसा कोई भी प्रक्षेपण करेगा जो अमेरिका के इलाके या इसके सहयोगियों के लिए खतरा बन सकता है तो इसे नीचे गिरा दिया जाएगा। उत्तर कोरिया ने यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा कि निकट भविष्य में ही वह ICBM का परीक्षण करेगा। इसकी वजह अमेरिका की उस नीति को माना जा सकता है जिसके तहत वह अपने क्षेत्र के लिए खतरा समझी जाने वाली किसी भी मिसाइल को गिरा सकता है।

प्योंगयांग और वॉशिंगटन के एक दूसरे के प्रति रूख को देख कर ऐसा लगता है कि 20 जनवरी को राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप की ताजपोशी से पहले दोनों एक दूसरे को परख रहे हैं। ICBM का सफल प्रक्षेपण उत्तर कोरिया के लिए जहां एक बड़ा कदम होगा वहीं यह वाशिंगटन और उसके सहयोगियों के लिए गंभीर चिंता का विषय भी होगा। किम जोंग उन ने नव वर्ष पर अपने संबोधन में कहा था कि उनका देश ICBM के विकास के अंतिम चरण में पहुंच चुका है।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement