Friday, March 29, 2024
Advertisement

प्रतिबंध के बावजूद पाकिस्‍तान में मस्जिद की छत पर चल रही थी विवाह पार्टी, पुलिस ने छापा मार दूल्‍हे को किया गिरफ्तार

छत इतनी ऊंचाई पर नहीं थी कि वहां बड़ी संख्या में मौजूद लोग अन्य लोगों की नजरों से बच सकें। किसी ने इसकी सूचना असिस्टेंट कमिश्नर जावेरिया मकबूल को दी

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 24, 2020 10:58 IST
amid coronavirus outbreack pakistan hola marrize in mosque- India TV Hindi
amid coronavirus outbreack pakistan hola marrize in mosque

नई दिल्‍ली। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के उल्लंघन की अलग ही तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। पंजाब प्रांत के सियालकोट में एक ऐसी ही घटना में पुलिस ने एक विवाह समारोह पर छापा मारकर दूल्हे और कई अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए हर तरह के सार्वजनिक आयोजनों पर पंजाब सरकार ने रोक लगाई हुई है। लोगों को एक साथ एक जगह इकट्ठा होने से रोकने के लिए बनाए गए इस नियम की काट अजीम नवाज नाम के एक व्यक्ति ने मस्जिद की छत पर छिपकर अपने वलीमे (विवाह में वर पक्ष की तरफ से दिया जाने वाला भोज) के आयोजन के साथ करनी चाही।

लेकिन, छत इतनी ऊंचाई पर नहीं थी कि वहां बड़ी संख्या में मौजूद लोग अन्य लोगों की नजरों से बच सकें। किसी ने इसकी सूचना असिस्टेंट कमिश्नर जावेरिया मकबूल को दी, जो फौरन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गईं और अजीम नवाज और पार्टी में आए कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सियालकोट कैंट की पुलिस ने नवाज, उसके परिजनों, कुछ मेहमानों और मस्जिद प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में भी नियमों का उल्लंघन कर विवाह समारोह करने पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें भी पुलिस ने एक वलीमा पार्टी पर छापा मारा जिसमें एक सौ दस लोग एक साथ भाग ले रहे थे।

सिंध में लॉकडाउन के उल्लंघन पर कई गिरफ्तार

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित प्रांत सिंध में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक डेढ़ सौ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से कुछ को थोड़ी देर बाद छोड़ दिया गया लेकिन कई ऐसे भी हैं जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रांत में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए रविवार मध्य रात्रि से यह लॉकडाउन किया गया है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, सिंध के तमाम शहरों में पुलिस और अर्ध सैन्य बल पाकिस्तान रेंजर्स के जवान गश्त लगा रहे हैं। कई जगहों पर सुरक्षाबलों का फ्लैग मार्च भी हुआ है। कुछ अपरिहार्य स्थितियों को छोड़कर लोगों के घर से निकलने पर मनाही है। इस नियम के उल्लंघन पर प्रांत में अब तक डेढ़ सौ से अधिक लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि सिंध प्रांत की राजधानी कराची में 58 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। हैदराबाद में 12 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। सबसे अधिक, 71 लोग जैकबाबाद में गिरफ्तार किए गए हैं। नागरिकों ने सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि घरों से बाहर निकले लोगों को पुलिस न केवल पकड़ रही बल्कि उन्हें पीट भी रही है। इनमें से कुछ वर्दी में हैं और कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने वर्दी नहीं पहन रखी है।

पूरे प्रांत में दफ्तर, बाजार बंद हैं। केवल दवा, खाने-पीने व सब्जी की दुकानें खुली हैं। सड़क से गाड़ियां नदारद हैं। केवल सुरक्षाकर्मियों की गाड़ियां नजर आ रही हैं। पुलिस ने कई शहरों के व्यस्त रहने वाले मार्गों को कंटीले तार लगाकर प्रतिबंधित कर दिया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement