Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन में जानलेवा कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2118 हुई, 74576 लोग संक्रमित

चीन में जानलेवा कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2118 हुई, 74576 लोग संक्रमित

चीन में जानलेवा कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,118 हो गई है, वहीं इससे पीड़ित लोगों की संख्या भी बढ़कर 74,576 तक पहुंच गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Feb 20, 2020 04:02 pm IST, Updated : Feb 20, 2020 04:02 pm IST
a nurse prepares medicines for patients at Jinyintan...- India TV Hindi
a nurse prepares medicines for patients at Jinyintan Hospital designated for new coronavirus infected patients, in Wuhan

बीजिंग: चीन में जानलेवा कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,118 हो गई है, वहीं इससे पीड़ित लोगों की संख्या भी बढ़कर 74,576 तक पहुंच गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि उन्हें बुधवार को 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्र और झिंजियांग प्रोडक्शन और कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन से कोरोनावायरस के 394 नए मामले और 114 मौतों की रिपोर्ट मिली है।

हुबेई प्रांत में 108 और हेबेई, शंघाई, फुजियान, शानडोंग, युन्नान और शान्सी में मौत के एक-एक मामले सामने आए हैं। योग ने आगे कहा कि बुधवार को अन्य 1277 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं। वहीं बुधवार को ही 1779 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। आयोग ने आगे कहा कि 4922 लोग अभी भी इस वायरस से संक्रमित होने को लेकर संदिग्ध हैं। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद करीब 16,155 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

साउथ चाईना मॉर्निग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के बाहर गुरुवार सुबह तक इस वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या जापान (705), सिंगापुर (84), दक्षिण कोरिया (82), हांगकांग (65), थाईलैंड (35), ताइवान (24), मलेशिया (22), जर्मनी (16), वियतनाम (16), ऑस्ट्रेलिया (15), अमेरिका (15), फ्रांस (12), मकाऊ (10), ब्रिटेन (नौ), संयुक्त अरब अमीरात (नौ), कनाडा (आठ), भारत (तीन), फिलीपींस (तीन), इटली (तीन), रूस (दो), ईरान (दो), मिस्र (एक), स्पेन (दो), कंबोडिया (एक), फिनलैंड (एक), नेपाल (एक), श्रीलंका (एक), स्वीडन (एक) और बेल्जियम (एक) है।

वहीं हांगकांग (दो), फिलिपींस (एक), जापान (एक) और फ्रांस (एक) में इस वायरस से मरने के मामले सामने आए हैं।

Latest World News

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement