Friday, April 26, 2024
Advertisement

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3200 के पार, 50 लोगों की मौत

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या सोमवार को 3,277 तक पहुंच गई। देश में इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित पंजाब प्रांत है और यहां संक्रमित लोगों की संख्या 1,500 तक पहुंचने जा रही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 06, 2020 15:40 IST
Pakistan Corona Virus Cases- India TV Hindi
Image Source : AP Pakistan Corona Virus Cases

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या सोमवार को 3,277 तक पहुंच गई। देश में इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित पंजाब प्रांत है और यहां संक्रमित लोगों की संख्या 1,500 तक पहुंचने जा रही है। देश में बंद की वजह से कोरोना वायरस के प्रकोप में कमी आने के सरकार के दावे के बावजूद भी आंकड़े बढ़ रहे हैं। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि इस संक्रमण से अब तक 50 मरीजों की मौत हो चुकी है और 257 लोग इससे ठीक हुए हैं। पंजाब में 1,493 मामले, सिंध में 881, खैबर पख्तुनख्वा में 405, गिलगित-बालटिस्तान में 210, बलूचिस्तान में 191, इस्लामाबाद में 82 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 15 मामले हैं। राष्ट्रीय कमान और अभियान केंद्र के प्रमुख असद उमर ने रविवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के संक्रण की गति प्रभावी बंद की वजह से कम हो रही है। 

योजना मंत्री ने कहा कि सरकार उन क्षेत्रों की पहचान के लिए तंत्र बना रही है जो कोरोना वायरस से बेहद प्रभावित हैं ताकि रोकथाम के कदम उठाए जा सकें। पाकिस्तान सरकार ने शनिवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि इस महीने के अंतिम सप्ताह तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 50,000 तक पहुंच सकती है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement