Friday, April 26, 2024
Advertisement

कोरोना वायरस: मरने वालों का आंकड़ा 2236 तक पहुंचा, 75465 लोग हो चुके हैं संक्रमित

चीन में इस वायरस से 118 और मौतें होने से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 2236 हो गई है जबकि संक्रमण के मामले बढ़ कर 75,465 हो गए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 21, 2020 11:47 IST
Coronavirus disease, COVID-19, Coronavirus, Coronavirus Death Toll, Coronavirus Death- India TV Hindi
Coronavirus toll in China increases to 2236, confirmed cases cross 75400 | AP

बीजिंग: चीन के वुहान शहर से शुरू होकर दुनिया के कई देशों में फैले जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है। चीन में इस वायरस से 118 और मौतें होने से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 2236 हो गई है जबकि संक्रमण के मामले बढ़ कर 75,465 हो गए। चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इनमें से अधिकतर मामले इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत से हैं। मरने वालों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले अधिक है जहां वायरस की चपेट में आकर 114 लोगों की मौत हो गई थी लेकिन लगभग एक महीने के बाद अब देश में संक्रमण के मामलों में कमी आई है।

889 नए मामले हुए दर्ज

संक्रमण के मामलों में कमी आने से उम्मीद बढ़ी है कि बीजिंग के इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रयास कारगर साबित हो रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा कि चीन और उसके 31 प्रांतीय क्षेत्रों में गुरुवार के अंत तक कोरोना वायरस से 2236 लोगों की मौत हुई जबकि संक्रमण के 75,465 मामले दर्ज किए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी 118 मौतें और संक्रमण के 889 नए मामले पूरे देश में दर्ज किए गए। NHC के मुताबिक, गुरुवार को संक्रमण के 1614 संदिग्ध मामले सामने आए जबकि 5206 अन्य लोगों के भी संक्रमित होने की आशंका है।

मरने वालो में 115 हुबेई से
NHC ने बताया कि मरने वालों में 115 लोग हुबेई प्रांत से हैं जबकि एक-एक मौत झेजियांग, चोंगकिंग और युन्नान में हुई। गुरुवार के अंत तक तक सेहत में सुधार के बाद 18,264 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शुक्रवार को प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, कोरोना वायरस के फैलने वाले स्थान हुबेई प्रांत में गुरुवार को 115 लोगों की मौत के साथ ही संक्रमण के 411 नए मामले सामने आए। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित हुबेई प्रांत में संक्रमण के 62,422 मामले हैं, जबकि प्रांत की राजधानी वुहान में संक्रमण के 45,346 पुष्ट मामले हैं।

दुनिया के कई देशों में फैला वायरस
स्थानीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती 42,056 मरीजों में से 8979 की हालत गंभीर है जबकि 2018 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। बता दें कि कोरोना वायरस ने चीन के अलावा कई अन्य देशों में भी फैला हुआ है, हालांकि वहां हालात इतने बुरे नहीं हैं। फिलीपींस और ईरान जैसे कुछ देशों में इस वायरस ने लोगों की जान भी ली है लेकिन स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement