Wednesday, May 22, 2024
Advertisement

Coronavirus: भारत ने पड़ोसी देश की मदद के लिए भेजी दवाइयां, नेपाल के PM ने प्रधानमंत्री मोदी को कहा "Thanks"

नेपाल के पीएम के पी शर्मा ओली ने ट्वीट किया, "COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए नेपाल को 23 टन आवश्यक दवाओं के भारत के उदार सहयोग के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करता हूं। भारत के राजदूत द्वारा आज दवाओं को स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्री को सौंप दिया गया।" 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 22, 2020 17:55 IST
Prime Minister of Nepal- India TV Hindi
Prime Minister of Nepal

काठमांडू/नई दिल्ली: पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है। दुनिया के कई देश इस लड़ाई में दूसरे देशों की मदद भी कर रहे हैं। ऐसे देशों में भारत भी शामिल है। भारत ने कई देशों को इस बीमारी से निपटने के लिए दवाइयां मुहैया कराई हैं। पड़ोसी देश नेपाल को भी भारत द्वारा भेजी गई दवाइयों की खेप मिल गई है। ऐसे में नेपाल के पीएम के पी शर्मा ओली ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धन्यवाद कहा है।

नेपाल के पीएम के पी शर्मा ओली ने ट्वीट किया, "COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए नेपाल को 23 टन आवश्यक दवाओं के भारत के उदार सहयोग के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करता हूं। भारत के राजदूत द्वारा आज दवाओं को स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्री को सौंप दिया गया।" 

बता दें इससे पहले 20 अप्रैल को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भारत द्वारा भेजी गई दवाइयों के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा था। उन्होंने कहा था, "अफगानिस्तान के लोगों के लिए Hydroxychloroquine की 5 लाख टैबलेट्स, पेरासिटामोल की 1 लाख टैबलेट्स और 75 हजार मेट्रिक टन गेंहू में से 5000 मेट्रिक टन की पहली खेप के भेजने के लिए मेरे दोस्त पीएम नरेंद्र मोदी और भारत का धन्यवाद।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement