Thursday, April 25, 2024
Advertisement

उत्तर कोरिया ने दागी दो मिसाइलें, दक्षिण कोरिया ने बताया 'सैन्य तनावों को बढ़ाने की कोशिश'

दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने कम दूरी वाली दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इससे कुछ हफ्तों पहले प्योंगयांग ने ‘‘नया सामरिक हथियार’’ दर्शाने की धमकी दी थी और कहा था कि प्रतिबंध से राहत देने के लिए अमेरिका को दी गई समय सीमा समाप्त हो गई।

Bhasha Written by: Bhasha
Updated on: March 02, 2020 16:20 IST
Representative Image- India TV Hindi
Representative Image

सियोल: दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने कम दूरी वाली दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इससे कुछ हफ्तों पहले प्योंगयांग ने ‘‘नया सामरिक हथियार’’ दर्शाने की धमकी दी थी और कहा था कि प्रतिबंध से राहत देने के लिए अमेरिका को दी गई समय सीमा समाप्त हो गई। परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया का यह प्रक्षेपण तीन महीने से ज्यादा वक्त के बाद हो रहा है और यह ऐसे समय में हुआ जब अमेरिका के साथ बातचीत अब भी रुकी हुई है। 

सियोल के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने बताया कि ये दो मिसाइलें पूर्वी तट पर वोनसन इलाके से समुद्र के ऊपर पूर्व की ओर दागी गईं और इन्होंने 35 किलोमीटर की ऊंचाई पर 240 किलोमीटर की दूरी तय की। जेसीएस के एक अधिकारी ने कहा कि वे, “कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें मानी जा रही हैं।” राष्ट्रपति कार्यालय ब्लू हाउस ने कहा कि दक्षिण कोरिया के सुरक्षा मंत्रियों ने इस बात पर “अत्यधिक चिंता” जताई है कि उत्तर कोरिया, “सैन्य तनावों को बढ़ाने की कार्रवाई कर रहा है।” 

जापान के रक्षा मंत्री ने कहा कि उनके जलक्षेत्र में या विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र में किसी भी वस्तु के गिरने या गुजरने का संकेत नहीं मिला है लेकिन कहा, “उत्तर कोरिया द्वारा हाल में बार-बार बैलिस्टिक या अन्य मिसाइलों का प्रक्षेपण गंभीर मुद्दा है।” यह प्रक्षेपण ऐसे वक्त में हुआ है जब प्योंगयांग कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने में संघर्ष कर रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement