Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 18 मौतें: अमेरिका ने फिलिस्तीनियों को दी यह हिदायत, इस्राइल ने कहा- हम तो गोली चलाएंगे

18 मौतें: अमेरिका ने फिलिस्तीनियों को दी यह हिदायत, इस्राइल ने कहा- हम तो गोली चलाएंगे

अमेरिका ने गुरुवार को फिलिस्तीनियों स कहा है कि वह इस्राइल के साथ लगने वाली गाजा सीमा से दूर रहें और...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 06, 2018 03:52 pm IST, Updated : Apr 06, 2018 03:54 pm IST
Palestinians participate in peaceful protests, says US | AP- India TV Hindi
Palestinians participate in peaceful protests and stay at least 500 meters from Gaza’s border, says US | AP

वॉशिंगटन/तेल अवीव: अमेरिका ने गुरुवार को फिलिस्तीनियों स कहा है कि वह इस्राइल के साथ लगने वाली गाजा सीमा से 500 मीटर दूर रहें और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें। अमेरिका ने इस्राइली सैनिकों द्वारा विरोध प्रदर्शनों के दौरान 18 फिलिस्तीनियों के मारे जाने के बाद यह बयान दिया है। ताजा प्रदर्शनों की पूर्व संध्या पर इस्राइल को ‘अत्याधिक सावधानी’ बरतने की संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत जैसन ग्रीनब्लाट्ट ने इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह फिलिस्तीनियों पर डाल दी। वहीं, दूसरी तरफ इस्राइल ने कहा है कि गोली चलाने के उसके नियम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘अमेरिका प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे लोगों से अनुरोध करता है कि वे स्पष्ट रूप से प्रदर्शनकारियों को बता दें कि उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से मार्च करना है।’ ग्रीनब्लाट्ट ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को ‘बफर जोन से 500 मीटर दूर रहना चाहिए और किसी भी रूप में किसी भी स्थान पर सीमा की बाड़ तक नहीं पहुंचना चाहिए। हम उन प्रदर्शनकारियों और नेताओं की निंदा करते हैं जो हिंसा का आह्वान करते हैं या जो बच्चों समेत प्रदर्शनकारियों को बाड़ की तरफ यह जानते हुए भी भेजते हैं कि इसमें उनकी जान जा सकती है या वे घायल हो सकते हैं।’

शुक्रवार को हिंसा के नए दौर की आशंका के बीच इस्राइल ने कहा है कि गोली चलाने के उसके नियम में बदलाव नहीं हुआ है। प्रदर्शन के आयोजकों ने कहा कि वे प्रदर्शनकारियों के छोटे समूह को सीमा पर लगी बाड़ के पास जाने से रोकने और पथराव करने अथवा इस्राइली सैनिकों की तरफ जलते हुए टायर फेंकने से रोकने की योजना बना रहे हैं। इस्राइली सैनिकों ने बीते शुक्रवार को 18 फिलिस्तीनियों की हत्या कर दी थी।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement