Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

अमेरिका एयर स्ट्राइक पर तालिबान का बयान- सुसाइड बॉम्बर को मार गिराया

एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, एक अफगान पुलिस प्रमुख ने कहा है कि काबुल हवाई अड्डे के उत्तर-पश्चिम में आज एक रॉकेट हमले में एक बच्चे की मौत हो गई। तालिबान ने कहा कि अमेरिकी एयर स्ट्राइक में सुसाइड बॉम्बर की गाड़ी तबाह हो गई, तालिबान ने कहा कि सुसाइड बॉम्बर का टारगेट काबुल एयरपोर्ट था।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 29, 2021 20:47 IST
अमेरिका ने एयर स्ट्राइक में सुसाइड बॉम्बर को मार गिराया, काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमले को लेकर ताल- India TV Hindi
Image Source : AP FILE PHOTO अमेरिका ने एयर स्ट्राइक में सुसाइड बॉम्बर को मार गिराया, काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमले को लेकर तालिबान का बयान

काबुल: काबुल एयरपोर्ट के पास हुए हमले के बाद तालिबान का बयान सामने आया है। तालिबान ने कहा कि फिदायीन हमलावर काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने जा रहा था। फिदायीन हमलावर  अमेरिकी नागरिकों के इवेक्यूएशन के बीच हमला करना चाहता था, गाड़ी में बैठे सुसाइड बॉम्बर को अमेरिका ने निशाना बनाया है। सुसाइड बॉम्बर को रोकने के लिए अमेरिका ने एयर स्ट्राइक की है। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने अमेरिका के दो अधिकारियों के हवाले से कहा कि अमेरिका ने काबुल में संदिग्ध ISIS-K के आतंकियों को निशाना बनाते हुए मिलिट्री स्ट्राइक को अंजाम दिया।

रॉकेट हमले में एक बच्चे समेते 2 की मौत

एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, एक अफगान पुलिस प्रमुख ने कहा है कि काबुल हवाई अड्डे के उत्तर-पश्चिम में आज एक रॉकेट हमले में एक बच्चे की मौत हो गई। तालिबान ने कहा कि अमेरिकी एयर स्ट्राइक में सुसाइड बॉम्बर की गाड़ी तबाह हो गई, तालिबान ने कहा कि सुसाइड बॉम्बर का टारगेट काबुल एयरपोर्ट था। फॉक्स न्यूज़ ने भी दावा किया कि अमेरिका ने ड्रोन अटैक किया है। फॉक्स न्यूज़ के मुताबिक, विस्फोटकों से भरी कार एयरपोर्ट जा रही थी। 

संदिग्ध ISIS खुरासान के ठिकाने पर अमेरिका ने एयर स्ट्राइक की

काबुल एयरपोर्ट के पास ख्वाजा बुग्रा इलाके में रॉकेट से आतंकी हमला किया गया है। रशियन मीडिया के मुताबिक, काबुल रॉकेट हमले में एक बच्चे समेत 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं। हालांकि नुकसान का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सका है, लेकिन इस हमले से अफगानिस्तान में फंसे लोगों में डर बढ़ने लगा है। अल जजीरा ने दावा किया है कि आत्मघाती बॉम्बर पर अमेरिका ने अटैक किया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, संदिग्ध ISIS खुरासान के ठिकाने पर अमेरिका ने एयर स्ट्राइक की है। बता दें कि, अफगानिस्तान में बीते गुरुवार को भी काबुल एयरपोर्ट पर सीरियल ब्लास्ट हुए थे, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 170 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement