Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. PM मोदी ने पुतिन से बात करने के बाद जेलेंस्की को भी घुमा दिया फोन, भारत की कूटनीति से चकराए चीन और अमेरिका

PM मोदी ने पुतिन से बात करने के बाद जेलेंस्की को भी घुमा दिया फोन, भारत की कूटनीति से चकराए चीन और अमेरिका

भारत की कूटनीति का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है। रूस में चुनाव के बाद एक बार फिर पुतिन के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद पीएम मोदी ने उनसे फोन पर बात की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी फोन पर वार्ता की। इस दौरान रूस-यूक्रेन संघर्ष समाप्त करने का रास्ता खोजने पर चर्चा हुई।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Mar 20, 2024 20:34 IST, Updated : Mar 20, 2024 20:34 IST
पीएम मोदी (बाएं) और बीच में रूसी राष्ट्रपति पुतिन व दाएं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की।- India TV Hindi
Image Source : FILE पीएम मोदी (बाएं) और बीच में रूसी राष्ट्रपति पुतिन व दाएं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कूटनीति की पूरी दुनिया यूं ही कायल नहीं है, बल्कि इसके पीछे उनका करिश्माई नेतृत्व है। दुनिया के मानस पटल पर पीएम मोदी की छवि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में है, क्योंकि वह एक ही तीर से सभी निशाने साधने में सबसे माहिर माने जाते हैं। इसका ताजा उदाहरण आज उस वक्त देखने को मिला जब प्रधानमंत्री ने पुतिन को फिर से रूस का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर फोन करके बधाई दी और उसके बाद उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को भी फोन घुमा दी। पीएम मोदी की इस कूटनीति से चीन जैसे दुश्मन ही नहीं, बल्कि अमेरिका जैसे दोस्त भी हैरान हैं। 

बता दें कि पीएम मोदी ने पुतिन से बात करने के बाद बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात की और उन्हें शांति के सभी प्रयासों और रूस-यूक्रेन संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने के लिए भारत के लगातार समर्थन से अवगत कराया। प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर हुई बातचीत के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की से यह भी कहा कि भारत यूक्रेन को मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेगा। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ भारत-यूक्रेन साझेदारी को मजबूत करने पर अच्छी बातचीत हुई। शांति के सभी प्रयासों और चल रहे संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने के लिए भारत के लगातार समर्थन से अवगत कराया। भारत अपनी जन-केंद्रित दृष्टिकोण द्वारा निर्देशित मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेगा।

जेलेंस्की से पहले पुतिन से हुई थी बात

यूक्रेन के राष्ट्रपति  जेलेंस्की से बातचीत के ठीक पहले मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी फोन पर बात की और उन्हें पांचवें कार्यकाल के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि बातचीत व कूटनीति ही रूस-यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने की दिशा में आगे का रास्ता है। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति पुतिन के साथ बात की और रूसी संघ के राष्ट्रपति के रूप में उनके फिर से चुने जाने पर उन्हें बधाई दी। हम आने वाले वर्षों में भारत-रूस विशिष्ट और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा एवं विस्तारित करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए।’’ बातचीत के बारे में क्रेमलिन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पुतिन ने भारत में आगामी संसदीय चुनावों के सफल संचालन के लिए मोदी को शुभकामनाएं दीं। मोदी उन कुछ अंतरराष्ट्रीय नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने पुतिन को उनके फिर से चुने जाने पर बधाई दी है।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि टेलीफोन पर हुई वार्ता में मोदी और पुतिन ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। बयान के मुताबिक रूस-यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा करते हुए मोदी ने आगे के रास्ते के रूप में बातचीत और कूटनीति के पक्ष में भारत के निरंतर रुख को दोहराया। इसके साथ ही दोनों नेता एक दूसरे के संपर्क में रहने के लिए भी सहमत हुए। (भाषा) 

यह भी पढ़ें

अफगानिस्तान के स्कूलों में छात्राओं के बिना नया शैक्षणिक सत्र शुरू, 10 लाख से अधिक लड़कियां प्रभावित

पीएम शहबाज शरीफ के लिए मुसीबत बनी अमेरिका की रिपोर्ट, पाक चुनाव में अनियमितताओं की बात उजागर

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement