Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. शेख हसीना की बढ़ेंगी मुश्किलें, इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में मुकदमा चलाना चाहती है यूनुस सरकार

शेख हसीना की बढ़ेंगी मुश्किलें, इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में मुकदमा चलाना चाहती है यूनुस सरकार

बांग्लादेश की सरकार पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ बड़ी प्लानिंग कर रही है। यूनुस सरकार हसीना के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में मुकदमा चलाना चाहती है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Nov 28, 2024 05:43 pm IST, Updated : Nov 28, 2024 05:45 pm IST
Muhammad Yunus- India TV Hindi
Image Source : FILE AP Muhammad Yunus

ढाका: बांग्लादेश की आंतरिक हालत खराब होती जा रही है। अंतरिम सरकार भले ही सब ठीक होने का दावा करे कि लेकिन बांग्लादेश संकटों से घिरता जा रहा है। इस बीच यूनुस सरकार पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ बड़ी प्लानिंग कर रही है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) में मुकदमा चलाना चाहती है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को इस बारे में जानकारी दी है।  

क्या हैं यूनुस सरकार के इरादे 

बांग्लादेश में मुख्य सलाहकार की प्रेस इकाई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्य सलाहकार यूनुस ने हसीना के मुकदमे के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत के अभियोजक करीम ए खान के साथ चर्चा की है। खान ने यूनुस से उनके आधिकारिक जमुना आवास पर मुलाकात की है।’’ अधिकारी ने कहा कि यूनुस ने खान के साथ अपनी बैठक के दौरान उन्हें बताया कि उनकी सरकार हसीना और उनके सहयोगियों के खिलाफ आरोपों को आगे बढ़ाने का इरादा रखती है।

Sheikh Hasina

Image Source : FILE AP
Sheikh Hasina

रोहिंग्या पर भी हुई चर्चा

प्रेस इकाई के अनुसार, दोनों ने अपनी चर्चा के दौरान रोहिंग्या संकट और उनके लिए मानवीय सहायता, म्यामांर की स्थिति के साथ-साथ बांग्लादेश में जुलाई-अगस्त के जन आंदोलन के दौरान अत्याचारों के अभियोजन और जवाबदेही पर भी चर्चा की। खान ने यूनुस को बताया कि उनके कार्यालय ने रोहिंग्याओं के साथ व्यवहार के संबंध में मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए म्यामांर की सैन्य सरकार के प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग के लिए गिरफ्तारी वारंट का औपचारिक रूप से अनुरोध किया है।

ढाका ने मांगी इंटपोल की मदद

विवादास्पद नौकरी आरक्षण प्रणाली को लेकर अवामी लीग के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद हसीना पांच अगस्त को देश छोड़कर भारत चली गई थीं। तीन दिन बाद, नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्यभार संभाला था। हसीना के सहयोगियों में से कई जेल में हैं या फिर देश छोड़कर चले गए हैं। वहीं, ढाका ने हसीना से भारत की वापसी के लिए इंटरपोल की मदद मांगी है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान के इस शहर का दौरा करने से किया मना, जानें क्या कहा

Russia Ukraine War: सर्दियों से पहले रूस ने बनाया घातक प्लान, जंग में यूक्रेन को होगा बड़ा नुकसान

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement