Saturday, May 18, 2024
Advertisement

China News: परमाणु हथियारों के जखीरे को बढ़ा सकता है चीन, सामने आई चौंकाने वाली बात

China News: चीन शुरू से ही महाशक्ति बनने की चाहत रखता है और अमेरिका को अपना सबसे बड़ा कंपटीटर मानता है। वह परमाणु महाशक्ति बनकर दुनिया को यह जताना चाहता है कि उसकी अहमियत कितनी ज्यादा है। यही वजह है कि विशेषज्ञों का मानना है कि चीन अपनी ताकत बढ़ाने की फिराक में है।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: October 22, 2022 14:44 IST
China News- India TV Hindi
Image Source : FILE China News

Highlights

  • परमाणु हथियारों के जखीरे को बढ़ा सकता है चीन
  • चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बयान के बाद अंदेशा
  • चीन का अमेरिका के साथ बढ़ रहा कंपटीशन

China News: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के महासम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के मजबूत रणनीतिक क्षमता से जुड़े बयान के बाद विशेषज्ञ इस बात को मानने लगे हैं कि चीन अपने परमाणु जखीरे का विस्तार कर सकता है। दरअसल जिनपिंग ने 16 अक्टूबर को सीपीसी महासम्मेलन के शुरुआती सत्र को संबोधित करते हुए कहा था, 'हम मजबूत रणनीतिक प्रतिरोध क्षमता स्थापित करेंगे।'

जिनपिंग केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के भी प्रमुख हैं। उनके द्वारा वर्ष 2017 में पेश रिपोर्ट या पिछले साल के ऐतिहासिक प्रस्ताव में रणनीतिक प्रतिरोध का विचार शामिल नहीं था। हांगकांग से प्रकाशित 'साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट' की खबर के मुताबिक, पिछले साल जारी 14वीं पंचवर्षीय योजना में हाई स्टैंडर्ड रणनीतिक प्रतिरोध क्षमता स्थापित करने पर जोर दिया गया था। 

चीन का अमेरिका के साथ बढ़ रहा कंपटीशन

विशेषज्ञों का कहना है कि जिनपिंग का यह बयान संकेत देता है कि चीन अमेरिका के साथ बढ़ रही कंपटीशन को देखते हुए अपनी परमाणु प्रतिरोध क्षमता को सुधारेगा क्योंकि अमेरिका अहम परमाणु शक्ति है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलएल) के पूर्व इंस्ट्रक्टर सॉन्ग झोंगपिंग ने एक बयान में कहा कि इसका अर्थ है कि चीन 'अपनी रणनीतिक परमाणु क्षमता का विकास' राष्ट्रीय सुरक्षा को कायम रखने के लिए करेगा।

सॉन्ग ने कहा कि मजबूत रणनीतिक प्रतिरोध की जरूरत अमेरिका द्वारा ताइवान और यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर चीन और रूस को मिली चुनौती की वजह से पैदा हुई। उन्होंने कहा, 'चीन के पास जब मजबूत परमाणु क्षमता होगी, तभी प्रभावी तरीके से हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा कायम रह सकती है।' 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement