पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI पार्टी के संस्थापक इमरान खान को लेकर बवाल बढ़ता चला जा रहा है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इमरान खान की मौत हो गई है तो कई रिपोर्ट्स उनकी सेहत खराब होने की बात कह रही है। ऐसे में इमरान खान के समर्थकों ने नाराजगी जाहिर करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लंबे समय से रावलपिंडी के अदियाला जेल में बंद रखा गया है। इस पूरे घटनाक्रम के बीच इमरान खान की बहन नोरीन नियाजी ने बड़ा बयान दिया है। नोरान ने कहा है कि उन्हें इमरान खान के बारे में कुछ भी नहीं पता है, उन्हें इमरान खान से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है।
4 हफ्तों से मिलने की इजाजत नहीं दी गई- नोरीन नियाजी
PTI पार्टी के संस्थापक और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की सेहत को लेकर चल रही अफवाहों पर उनकी बहन नोरीन नियाजी ने कहा- "हमें कुछ नहीं पता, वे हमें कुछ नहीं बता रहे हैं, न ही किसी को उनसे मिलने दे रहे हैं। उनकी पार्टी के लोग वहां गए थे क्योंकि उनकी मीटिंग तय थी, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। हमें पिछले चार हफ्तों से उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई है।"
खबर चल रही थी कि उनकी हत्या कर दी गई- नोरीन नियाजी
इमरान खान की बहन नोरीन नियाजी ने कहा- "हमें पता चला कि भारत में खबर चल रही थी कि उनकी हत्या कर दी गई है। पुलिस को हमें रोकने का आदेश दिया गया है और मैं, यकीन मानिए, उन्हें हमारे साथ जो करना है, करने की इजाजत भी दी गई है। पाकिस्तान में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। न ही किसी ने इस तरह से महिलाओं का अपमान किया है। पाकिस्तान में यह पहली बार है कि इन लोगों को लोगों को पीटने की इजाजत दी गई है, बिना यह सोचे कि उनके सामने कोई बच्चा है, बुजुर्ग है या महिला है।''
आपको बता दें कि इमरान खान की तीन बहनें हैं जिनके नाम- नोरीन नियाजी, अलीमा खान और डॉ उजमा खान हैं। जानकारी के मुताबिक, तीनों बहनों को बीते 6 हफ्तों से इमरान खान से मिलने की मंजूरी नहीं दी जा रही है। इसे लेकर इमरान खान की बहनों ने जेल के बाहर धरना भी दिया था।
ये भी पढ़ें- इमरान खान के बेटे कासिम ने किया सनसनीखेज पोस्ट, कहा-"मेरे पिता के जीवित होने का कोई सुबूत नहीं"
कितना बड़ा है इमरान खान का परिवार, जानें पूर्व पीएम ने की थी कितनी शादियां