Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. "सुशीला कार्की को नहीं बनाया PM तो गोली खाने को रहो तैयार", किसने दी नेपाल के राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष को ये धमकी?

"सुशीला कार्की को नहीं बनाया PM तो गोली खाने को रहो तैयार", किसने दी नेपाल के राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष को ये धमकी?

नेपाल में अंतरिम सरकार गठन के लिए सुशीला कार्की के नाम पर सहमति बनने के दावे के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सदन गुरुंग द्वारा राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और सेनाध्यक्ष जनरल अशोक राज को धमकी दी जा रही है। इससे बवाल मच गया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Sep 12, 2025 10:26 am IST, Updated : Sep 12, 2025 11:10 am IST
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल बाएं और आर्मी चीफ जनरल अशोक राज सिगडेल (दाएं)- India TV Hindi
Image Source : AP नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल बाएं और आर्मी चीफ जनरल अशोक राज सिगडेल (दाएं)

काठमांडूः नेपाल में भारी हिंसा और विरोध प्रदर्शन के बाद अंतरिम सरकार बनाने पर पेंच फंसा हुआ है। हालांकि बृहस्पतिवार को रात भर नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और सेनाध्यक्ष अशोक राज सिगडेल के बीच चली बैठक के बाद पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नाम पर सहमति बन जाने की खबर सामने आई, लेकिन इसी बीच अब वायरल हो रहे एक वीडियो ने खलबली मचा दी है। वीडियो में एक शख्स नेपाल के राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष को साफ तौर पर यह धमकी देते हुए दिख रहा है कि "सुशीला कार्की को पीएम नहीं बनाया तो सीने पर गोली खाने को तैयार रहो।"

किसने दी नेपाल के राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष को फोन करके गोली मारने की धमकी 

GEN-Z आंदोलन का चेहरा माने जा रहे हामी नेपाल NGO के सुदन गुरुंग का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें वो सेना के अफसर को फोन करके धमकी दे रहे हैं कि अगर सुशीला कार्की के नाम पर सहमति नहीं बनती है तो वो राष्ट्रपति भवन का घेराव करेंगे...इतना ही नहीं इस वीडियो में सुदन गुरूंग चेतावनी देते हुए राष्ट्रपति के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग कर रहे हैं...साथ ही उन्हें गोली मारने या खुद गोली खाने तक की बात करते भी दिख रहे हैं। ये वीडियो बृहस्पतिवार  रात का बताया जा रहा है। इसमें यह भी कहा जा रहा है कि हमारी शर्तें नहीं मानीं तो सभी नेताओं को मार दिया जाएगा। हम सब वैसे भी मर रहे हैं और मरने को तैयार हैं। 

सरकार पर सस्पेंस बरकरार

नेपाल में सरकार नहीं बन पा रही है। बृहस्पतिवार को पूरी रात आर्मी चीफ बैठककर मीटिंग करते रहे। आर्मी चीफ के दफ्तर शीतल निवास में रातभर बैठक हुई है। नेपाल में विरोध प्रदर्शन का आज पांचवां दिन है। एक तरफ यह भी दावा किया जा रहा है कि नेपाल में अब सुशीला कार्की के नाम पर सहमति बन गई है। यह सहमति बनाने को लेकर काठमांडू के शीतल निवास में रात भर मंथन चलता रहा। इस बीच हामी नेपाली संस्था के अध्यक्ष सुदन गुरूंग ने बृहस्पतिवार की रात को सेना के अधिकारी को फोन कर यह धमकी दी थी कि यदि जल्द ही सुशीला कार्की के नाम पर सहमति नहीं बनती है तो वो राष्ट्रपति भवन का घेराव करेंगे।

राष्ट्रपति को कहे अपशब्द

इतना ही नहीं सुदन गुरूंग ने चेतावनी देते हुए राष्ट्रपति के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग करते हुए उन्हें गोली मारने या खुद गोली खाने तक की बात करते दिख रहे हैं।  बीती रात को गुरूंग ने सेना के एक अधिकारी को फोन कर आर्मी चीफ को भी चेतावनी दी है और कहा कि अगर सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का प्रमुख नहीं बनाया गया तो इसका अंजाम ठीक नहीं होगा। हामी नेपाली वही संस्था है जिसने जेन जी प्रदर्शन का नेतृत्व करने का दावा कर रही है। जिसने डिस्कर्ड पर तथाकथित रूप से वोटिंग करवाया और सुशीला कार्की के नाम पर सबसे अधिक मत आने का दावा करते हुए उन्हें ही प्रधानमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं। 

कहा राष्ट्रपति को रोड पर घसीटेंगे

सुदन गुरूंग वीडियो में यह कहते दिख रहे हैं कि कार्की को पीएम नहीं बनाया तो सभी को मार देंगे। सीने पर गोली खाने को तैयार रहो। इसमें वह राष्ट्रपति पौडेल को रोड पर घसीटने की भी धमकी दे रहे हैं। गुरुंग के इस टेलीफोन संवाद से यह आशंका हो गई है कि आखिर वह कहां से और किसके कहने पर राष्ट्रपति और आर्मी चीफ को धमकी दे रहे हैं। किसके दम पर सभी नेताओं को मारने की धमकी दे रहे हैं?  फिर से उत्पात मचाने की धमकी दे रहे हैं?

ये भी पढ़ें
 

नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन को लेकर सेनाध्यक्ष के साथ रात भर चली बैठक, कार्की को कमान पर फाइनल मुहर

अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर का बड़ा बयान, कहा-"भारत को अपने पक्ष में लाना और चीन से दूर करना हमारी प्राथमिकता"

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement