Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इमरान खान के साथ जेल में क्या हो रहा है? PTI नेता ने बताई सच्चाई; किया बड़ा दावा

इमरान खान के साथ जेल में क्या हो रहा है? PTI नेता ने बताई सच्चाई; किया बड़ा दावा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ जेल में बुरा बर्ताव किया जा रहा है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मूनिस इलाही ने बड़ा दावा किया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jul 02, 2025 10:57 pm IST, Updated : Jul 02, 2025 10:58 pm IST
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान- India TV Hindi
Image Source : AP पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल नियमों और मानवाधिकारों का 'घोर उल्लंघन' करते हुए प्रतिदिन कम से कम 22 घंटे एकांत कारावास में रखा जा रहा है। उनकी पार्टी ने बुधवार को यह दावा किया है। क्रिकेटर से राजनीति में आए 72 वर्षीय खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं।

'आवाजाही पर लगा प्रतिबंध'

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मूनिस इलाही ने एक बयान में कहा, "पीटीआई के मुख्य संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कम से कम 22 घंटे एकांत कारावास में रखा जा रहा है और उनकी आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।" 

'खान को नहीं मिल रहा पर्याप्त भोजन'

मूनिस ने कहा कि खान को पर्याप्त भोजन और चिकित्सा देखभाल भी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि खान के वजन में काफी कमी आने की भी चिंताजनक खबरें हैं। मूनिस ने मांग करते हुए कहा कि खान के मौलिक अधिकारों का घोर उल्लंघन हो रहा है और इसका तत्काल समाधान किया जाना चाहिए। 

अडियाला जेल

Image Source : AP
अडियाला जेल

'खान के साथ हो रहा है अमानवीय व्यवहार'

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के एक अन्य नेता जुल्फी बुखारी ने कहा कि इमरान खान को प्रतिदिन 22-23 घंटे एकांत कारावास में रखा जा रहा है, जो "सभी जेल नियमों और मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है।" बुखारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का वजन कम हो गया है और उनके साथ इस स्तर का अमानवीय व्यवहार अस्वीकार्य और गैरकानूनी है। 

इमरान की जांच करें उनके निजी डॉक्टर

जुल्फी बुखारी ने इंसाफ की मांग करते हुए कहा, "हमें अपनी आवाज उठानी चाहिए और तत्काल कार्रवाई की मांग करनी चाहिए। खान के निजी डॉक्टरों को बिना देरी किए उनकी जांच करने की अनुमति दी जानी चाहिए।" 

इमरान खान की बहन ने लगाए गंभीर आरोप

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में इमरान खान की बहन अलीमा खान ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री खान को जेल में मारने की साजिश हो रही है। उन्होंने कहा कि मेरे भाई इमरान की बेल पिटीशन पर सुनवाई को जानबूझ कर टाला जा रहा है। इमरान खान को जेल में आम कैदियों को मिलने वाली सहूलियतें भी नहीं मिल रही हैं। परिवार वालों को इमरान खान से नहीं मिलने दिया जा रहा है, उनके वकीलों की जेल में एंट्री बैन कर दी गई है।  (भाषा)

यह भी पढ़ें:

बिलावल भुट्टो की निकल गई सारी हेकड़ी, भारत के सामने अब गिड़गिड़ा रहा, कोई चारा ही नहीं बचा

जापान में महाविनाश की भविष्यवाणी, लोगों में मची हुई है हलचल

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement