Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Iran Protests: विरोध प्रदर्शनों में शामिल लोगों को दी जाएगी फांसी, जानें किसने दिया ये संकेत

Iran Protests: विरोध प्रदर्शनों में शामिल लोगों को दी जाएगी फांसी, जानें किसने दिया ये संकेत

ईरान में विरोध प्रदर्शनों के बीच न्यायपालिका प्रमुख गुलाम हुसैन मोहसेनी-एजेई ने बड़ी बात कही है। एजेई ने कहा है कि प्रदर्शनों में शामिल लोगों पर जल्द सुनवाई होगी और फांसी की सजा दी जाएगी।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 14, 2026 02:40 pm IST, Updated : Jan 14, 2026 02:40 pm IST
Ayatollah Ali Khamenei- India TV Hindi
Image Source : AP Ayatollah Ali Khamenei

Iran Protests: ईरान के न्यायपालिका प्रमुख ने बुधवार को संकेत दिया कि देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बावजूद जल्द ही सुनवाई और फांसी की सजा दी जाएगी। न्यायपालिका प्रमुख गुलाम हुसैन मोहसेनी-एजेई ये बातें ऐसे समय पर कही हैं जब एक्टिविस्ट्स ने चेतावनी दी थी कि हिरासत में लिए गए लोगों को जल्द ही फांसी दी जा सकती है। 

'हमें यह जल्दी करना होगा'

मोहसेनी-एजेई ने यह टिप्पणी ईरानी सरकारी टेलीविजन की ओर से ऑनलाइन शेयर किए गए एक वीडियो में की है। उन्होंने कहा, “अगर हम कोई काम करना चाहते हैं, तो हमें उसे अभी करना चाहिए। अगर हम कुछ करना चाहते हैं, तो हमें उसे जल्दी करना होगा। अगर इसमें देर हो जाती है, 2 महीने, 3 महीने बाद, तो इसका वैसा असर नहीं होगा। अगर हम कुछ करना चाहते हैं, तो हमें वह तेजी से करना होगा।”

प्रदर्शनों के दौरान जमकर हुई हिंसा

अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी ने बताया कि पहले ही, प्रदर्शनों पर सुरक्षा बलों की खूनी कार्रवाई में कम से कम 2,571 लोग मारे गए हैं। यह आंकड़ा दशकों में ईरान में किसी भी अन्य विरोध या अशांति से होने वाली मौतों की संख्या से कहीं अधिक है। यह विरोध प्रदर्शन ईरान में 1979 की इस्लामी क्रांति के दौरान हुई अराजकता की याद दिलाता है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार चेतावनी दी है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की हत्या पर संयुक्त राज्य अमेरिका सैन्य कार्रवाई कर सकता है। 

'डरे हुए हैं लोग'

इस बीच बुधवार को, ईरान ने प्रदर्शनों में मारे गए 100 सुरक्षा बल के सदस्यों के सामूहिक अंतिम संस्कार की तैयारी की है। सादे कपड़ों में सुरक्षा बल अभी भी कुछ इलाकों में घूमते हुए नजर आए। बुधवार को फल और सब्जियां खरीद रही 2 बच्चों की एक मां ने प्रतिशोध के डर से नाम ना छापने की शर्त पर कहा, "हम इन आवाजों (गोलीबारी की) और विरोध प्रदर्शनों के कारण बहुत डरे हुए हैं। हमने सुना है कि कई लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं। अब शांति बहाल हो गई है लेकिन स्कूल बंद हैं और मुझे अपने बच्चों को फिर से स्कूल भेजने में डर लग रहा है।"

'लोगों के पास नहीं हैं बंदूकें'

36 वर्षीय अहमदरेजा तवाकोली ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उन्होंने तेहरान में एक प्रदर्शन देखा और अधिकारियों की ओर से हथियारों के इस्तेमाल से हैरान थे। तवाकोली ने कहा, "लोग खुद को व्यक्त करने और विरोध करने के लिए बाहर निकले थे, लेकिन जल्दी ही यह एक युद्ध क्षेत्र में बदल गया। लोगों के पास बंदूकें नहीं हैं। केवल सुरक्षा बलों के पास बंदूकें हैं।"

यह भी पढ़ें:

Iran Protest: जानिए कौन हैं इरफान सुल्तानी जिन्हें ईरान देने जा रहा है फांसी, अल्लाह के खिलाफ जंग छेड़ने का है आरोप

'पता नहीं जिंदा कैसे हैं, अजीब हैं खाने की आदतें', जानें ट्रंप की जंक फूड डाइट पर और क्या बोले हेल्थ सेक्रेटरी

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement