Saturday, April 27, 2024
Advertisement

लेबनान ने इजराइल पर दागी मिसाइल, एक भारतीय की मौत; दो घायल

इजराइल और हमास के युद्ध के बीच लेबनान की तरफ से भी इजराइल पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। इस बीच लेबनान की तरफ से इजराइल पर मिसाइल दागी गई है। इस हमले में एक भारतीय की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य भारतीय घायल हैं।

Amar Deep Edited By: Amar Deep
Published on: March 05, 2024 9:21 IST
लेबनान के हमले से इजराइल में एक भारतीय की मौत।- India TV Hindi
Image Source : AP/REPRESENTATIVE IMAGE लेबनान के हमले से इजराइल में एक भारतीय की मौत।

यरुशलम: इजराइल की उत्तरी सीमा पर स्थित मार्गलियॉट के समीप एक बाग में लेबनान की ओर से दागी गयी टैंक रोधी मिसाइल की चपेट में आने से सोमवार को एक भारतीय नागरिक की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि तीनों लोग दक्षिणी राज्य केरल के रहने वाले हैं। बचाव सेवा मागेन डेविड अडोम (एमडीए) के प्रवक्ता जाकी हेलेर ने बताया कि मिसाइल सोमवार सुबह करीब 11 बजे उत्तरी इजराइल के गलीली क्षेत्र में मार्गलियॉट (सामूहिक कृषक समुदाय) के एक बाग में जाकर गिरी। 

केरल के हैं तीनों लोग

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस हमले में केरल में कोल्लम के रहने वाले पैटनिबिन मैक्सवेल की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना में बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन भी घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि ‘‘जॉर्ज को चेहरे और शरीर पर चोट आने के बाद बीलिनसन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका एक ऑपरेशन किया गया है। वह चोटों से उबर रहा है और उसे निगरानी में रखा गया है। वह भारत में अपने परिवार से बात कर सकता है।’’ 

हिजबुल्ला ने किया हमला

आगे बताया गया है कि मेल्विन को मामूली चोट आयी हैं और उसे उत्तरी इजराइल के साफेद शहर में जीव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह केरल के इडुक्की जिले का रहने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि यह हमला लेबनान में हिजबुल्ला की ओर से किया गया है जो गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध के बीच हमास के समर्थन में आठ अक्टूबर से ही रोजाना उत्तरी इजराइल में रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है। 

(इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

फ्रांस में महिलाओं का संवैधानिक अधिकार होगा 'गर्भपात', संसद में विधेयक को मिली मंजूरी; ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश

राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रंप का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट ने हटाया प्रतिबंध

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement