Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. UAE में भारतीय डॉक्टर ने किया ऐलान, अहमदाबाद हादसे के पीड़ितों के लिए की सहायता राशि की घोषणा

UAE में भारतीय डॉक्टर ने किया ऐलान, अहमदाबाद हादसे के पीड़ितों के लिए की सहायता राशि की घोषणा

यूएई में रहने वाले भारतीय डॉक्टर शमशीर वायलिल ने अहमदाबाद हादसे के बाद सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने पीड़ितों के लिए छह करोड़ रुपये की राशि प्रदान करने की बात कही।

Edited By: Amar Deep
Published : Jun 16, 2025 07:15 pm IST, Updated : Jun 16, 2025 07:15 pm IST
डॉ. शमशीर वायलिल।- India TV Hindi
Image Source : FILE डॉ. शमशीर वायलिल।

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद विमान एक अस्पताल के हॉस्टल से जाकर टकरा गया। इस हादसे में विमान में सवार एक व्यक्ति जिंदा बचा, बाकी सभी लोगों की मौत हो गई। वहीं हॉस्टल परिसर में भी रह रहे अस्पताल के कई डॉक्टरों की मौत हो गई और कुछ घायल भी हो गए। इस हादसे के बाद अब यूएई में रह रहे एक भारतीय डॉक्टर ने अस्पताल के प्रभावित डॉक्टरों और उनके परिजनों के लिए 6 करोड़ की वित्तिय सहायता देने की घोषणा की है। 

6 करोड़ की सहायता राशि का ऐलान

दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रह रहे भारतीय चिकित्सक डॉ. शमशीर वायलिल ने पिछले सप्ताह अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे से प्रभावित मेडिकल छात्रों और डॉक्टरों के परिवारों के लिए 6 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है। इससे पहले भी उन्होंने 2010 में मंगलुरु विमान हादसे के बाद, प्रभावित परिवारों को वित्तीय सहायता दी थी। इसके अलावा डॉ. शमशीर वायलिल ने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता बुर्जील होल्डिंग्स में रोजगार के अवसर प्रदान किए थे।

दुर्घटना के बाद स्तब्ध रह गए

डॉ. शमशीर वायलिल ने संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी आबू धाबी से राहत सहायता की घोषणा की है। बुर्जील होल्डिंग्स के संस्थापक एवं अध्यक्ष और वीपीएस हेल्थ के प्रबंध निदेशक डॉ. शमशीर ने कहा कि दुर्घटना के बाद की स्थिति देखकर वे स्तब्ध रह गए। डॉ. शमशीर के राहत पैकेज में 4 मृतक छात्रों के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये, 5 गंभीर रूप से घायल छात्रों के लिए 20-20 लाख रुपये और अपने प्रियजनों को खोने वाले चिकित्सकों के परिवारों के लिए 20-20 लाख रुपये शामिल हैं। यह वित्तीय सहायता बी जे मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के समन्वय में प्रदान की जाएगी। 

अस्पताल के हॉस्टल से टकराया विमान

बता दें कि बीते गुरुवारा को अहमदाबाद से लंदन जा रहा यह विमान बी जे मेडिकल कॉलेज के डॉस्टल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद बोइंग 787-8 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में उड़ान एआई171 में सवार 242 लोगों में से केवल एक जीवित बचा था। इसके अलावा, इसकी चपेट में आने से दुर्घटना स्थल पर पांच एमबीबीएस छात्रों सहित 29 अन्य लोगों की भी मौत हुई थी। (इनपुट- पीटीआई)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement