Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

बार्सिलोना: आतंकी हमले में 13 की मौत, इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी

स्पेन का शहर बार्सिलोना गुरुवार शाम आतंकी हमले का शिकार हो गया। बार्सिलोना सिटी सेंटर में हुए इस हमले में एक आतंकी ने भीड़ पर वैन दौड़ा दी, जिससे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 18, 2017 8:07 IST
Barcelona Terror Attack | AP Photo- India TV Hindi
Barcelona Terror Attack | AP Photo

बार्सिलोना: स्पेन का शहर बार्सिलोना गुरुवार शाम आतंकी हमले का शिकार हो गया। बार्सिलोना सिटी सेंटर में हुए इस हमले में एक आतंकी ने भीड़ पर वैन दौड़ा दी, जिससे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हालिया वर्षों में पूरे यूरोप में गाड़ी को भीड़ में घुसा कर हमले की घटनाएं हुई हैं। हमले से स्पेन के इस व्यस्त शहर में सड़कों पर अफरा-तफरी फैल गई। दुनिया भर के नेताओं ने इस आतंकी हमले की निंदा की है।

Driss Oukabir Soprano

Driss Oukabir Soprano

ड्रिस ओउकाबीर

क्षेत्रीय गृह मंत्री जोआकिम फोर्न ने एक ट्वीट में कहा, ‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि 13 लोगों की मौत हुई और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए।’ कैटेलान पुलिस ने कहा कि उसने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। पुलिस यूनियन के अनुसार संदिग्ध की पहचान ड्रिस ओउकाबीर के तौर पर की गई है। इस हमले के सिलसिले में दूसरे संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी क्षेत्रीय प्रेसीडेंट ने दी। पुलिस ने पूर्व की खबरों से भी इनकार किया कि हमलावर घटनास्थल के निकट किसी बार में छिपा हुआ है।

भीड़भाड़ वाला इलाका है लास रमब्लास

प्रसिद्ध लास रमब्लास बार्सिलोना की सबसे मशहूर जगहों में से एक है। यहां पर दुकानों और रेस्तरां की भरमार है जहां टूरिस्टों का जमघट लगा रहता है और देर रात तक विभिन्न कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। पुलिस ने कहा वाहन को राहगीरों की तरफ घुसा दिया गया। स्पेन के शाही परिवार ने घटना की निंदा की है और कहा है कि उनका देश अतिवादियों के आतंक के सामने नहीं झुकेगा। घटनास्थल के चश्मदीदों ने बताया कि एक के ऊपर एक लोग गिरने लगे और दूसरे लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे।

‘फर्श पर फैली थीं लोगों की लाशें’
स्थानीय दुकान में काम करने वाले शावी परेज ने कहा, ‘जब यह हुआ मैं भागने लगा और वहां काफी नुकसान हुआ। फर्श पर लोगों के शव थे जिसके बगल में लोग शोर मचा रहे थे। लोग जोर-जोर से पुकार रहे थे। वहां काफी विदेशी थे।’ प्रत्यक्षदर्शी आमेर अनवर ने ब्रिटेन के स्काई न्यूज टेलीविजन से कहा कि वह लास रमब्लास की ओर जा रहे थे जहां पर्यटकों का तांता लगा हुआ था। उन्होंने कहा, ‘यह सब अचानक हुआ। मैंने जोर से कुचलने की आवाज सुनी और सड़क से लोगों को इधर-उधर भागते हुए देखा। मैंने बगल में एक महिला को अपने बच्चों के साथ मदद के लिए पुकारते देखा।’

‘अचानक हुए हमले से मच गई अफरा-तफरी’
इस तरह के हमले से स्पेन बचा हुआ था। पड़ोसी देशों फ्रांस, बेल्जियम और जर्मनी में इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। चैरिटी डायरेक्टर एथन स्पीबे ने कहा घटना के बाद उन्होंने और कई अन्य लोगों ने खुद को निकट के एक चर्च में बंद कर लिया। उन्होंने कहा, ‘अचानक यह सब ऐसे हुआ कि अफरा-तफरी मच गई। लोग दहशत में भागने लगे। एक तरह से भगदड़ सी मच गई थी।’ स्थानीय निवासी टॉम गुलेर ने कहा कि उन्होंने बॉलवर्ड से लगी सड़क पर तेज गति से एक वाहन को जाते हुए देखा। उन्होंने बीबीसी रेडियो से कहा, ‘यह बिल्कुल नहीं रूका। यह सीधे रमब्लास के मध्य में भीड़ की ओर जा रहा था।’

दुनियाभर के नेताओं ने की हमले की निंदा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘अमेरिका स्पेन के बार्सिलोना में आतंकी हमले की निंदा करता है और हम हरसंभव सहायता करेंगे।’ फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रोन ने कहा कि उनकी संवेदनाएं त्रासद हमले के पीड़ितों के प्रति है। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने हमले की निंदा की। ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने ट्विटर पर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लंदन स्पेन के साथ है। 

इस्लामिक स्टेट ने ली हमले की जिम्मेदारी
बेरूत से मिली खबर में एक अमेरिकी निगरानीकर्ता के मुताबिक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के प्रचार संगठन अमाक ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट के सैनिकों ने बार्सिलोना में वैन से हमला किया। खुफिया समूह SITE ने अमाक के हवाले से कहा है, ‘बार्सिलोना हमले को अंजाम देने वाले इस्लामिक स्टेट के सैनिक थे।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement