Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने Coronavirus उपचार की प्रशंसा की, कहा-रैलियां करने को हैं तैयार

ट्रंप ने Coronavirus उपचार की प्रशंसा की, कहा-रैलियां करने को हैं तैयार

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चुनावी रैली करने के लिए तैयार हैं और कोविड-19 के अपने उपचार में प्रयोगात्मक दवा उपचार की उन्होंने प्रशंसा की। हालांकि, राष्ट्रपति या उनके चिकित्सकों के पास यह पता लगाने का कोई मार्ग नहीं है कि दवा का कोई असर हुआ या नहीं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Oct 08, 2020 10:11 pm IST, Updated : Oct 08, 2020 10:11 pm IST
Donald Trump says he doesn’t think he’s contagious, ready to campaign- India TV Hindi
Image Source : AP Donald Trump says he doesn’t think he’s contagious, ready to campaign

वॉशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चुनावी रैली करने के लिए तैयार हैं और कोविड-19 के अपने उपचार में प्रयोगात्मक दवा उपचार की उन्होंने प्रशंसा की। हालांकि, राष्ट्रपति या उनके चिकित्सकों के पास यह पता लगाने का कोई मार्ग नहीं है कि दवा का कोई असर हुआ या नहीं। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद पहली बार ट्रंप ने फॉक्स बिजनेस चैनल को टेलीफोन पर दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। वास्तव में ठीक। मेरा मानना है कि यह उपयुक्त है।’’ 

Related Stories

ट्रंप ने यह नहीं बताया कि कब और किस तरह से उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमण हुआ और केवल इतना कहा, ‘‘इस चीज के आसपास आप कहीं भी हैं तो संक्रमित हो सकते हैं।’’ 

ट्रंप ने बीमारी के ठीक होने में जिस दवा का प्रयोग किया गया उसकी प्रशंसा की और कहा कि महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में यह छुपा रूस्तम साबित हो सकता है। राष्ट्रपति या उनके चिकित्सकों को यह नहीं पता कि दवा का क्या प्रभाव है। अधिकतर लोग कोविड-19 से ठीक हो रहे हैं।

इस बीच ट्रंप ने कहा है कि अगले हफ्ते यदि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच डिजिटल माध्यमों से बहस होगी, तो वह इसमें भाग नहीं लेंगे। ट्रंप ने फॉक्स बिजनेस को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि यह व्यवस्था हमें स्वीकार्य नहीं है और वह संचालकों पर उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार जो बाइडेन को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगा रहे हैं।

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच बहस पर कुछ ही क्षण पहले गैर दलीय आयोग ने कहा था कि दूसरी बहस डिजिटल माध्यमों से होने वाली है। राष्ट्रपति ट्रंप के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण यह व्यवस्था की गई है। 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement