Thursday, April 25, 2024
Advertisement

बगदादी का पता बताने वाले इस्लामिक स्टेट के मुखबिर को मिल सकता है 2.5 करोड़ डॉलर का इनाम

बेहद खुफिया तरीके से दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी का पता बताने वाले मुखबिर को अमेरिका की ओर से भारी भरकम इनामी राशि मिल सकती है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 31, 2019 14:58 IST
Islamic State informer likely to get $25 million US bounty on Baghdadi's head | AP- India TV Hindi
Islamic State informer likely to get $25 million US bounty on Baghdadi's head | AP

वॉशिंगटन: बेहद खुफिया तरीके से दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी का पता बताने वाले मुखबिर को अमेरिका की ओर से 2.5 करोड़ डॉलर (लगभग 177 करोड़ रुपये) की भारी भरकम इनामी राशि मिल सकती है। अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट सरगना अबू बकर अल-बगदादी पर यह इनाम राशि रखी थी। स्पेशल फोर्सेज ने सेना के डॉग स्क्वॉड के साथ उत्तर पश्चिम सीरिया में बगदादी के सुरक्षित ठिकाने पर हमला किया और जब दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी ने भागने की कोशिश की तो उसका पीछा किया। उसे इमारत के नीचे बनी एक सुरंग में घेर लिया गया था।

मुखबिर ने दी थी बगदादी के बारे में सटीक जानकारी

अखबार ने 26 अक्टूबर को हुए हमले की जानकारी रखने वाले अमेरिकी और पश्चिम एशिया स्थित अधिकारियों के हवाले से कहा कि अमेरिकी कमांडो ने मुखबिर की सटीक जानकारी के आधार पर बगदादी के ठिकाने को ढेर कर दिया। इस्लामिक स्टेट के अंदर के ही इस मुखबिर ने सीरिया के आसपास बगदादी की गतिविधियों की जानकारी मुहैया करायी। खबर में कहा गया है कि व्यक्ति की राष्ट्रीयता का खुलासा नहीं किया गया है और उसे अमेरिका से 2.5 करोड़ डॉलर का इनाम मिलने की संभावना है जो बगदादी का पता बताने पर रखा गया था। 

रिश्तेदार की मौत के बाद खिलाफ हुआ था मुखबिर
अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर ने बगदादी के ठिकानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसमें उसकी पनाहगाह के एक-एक कमरे की व्यापक जानकारी हमले में काफी अहम साबित हुई। 48 वर्षीय आतंकवादी के मारे जाने के साथ ही यह हमला खत्म हुआ। सीरिया के इदलिब प्रांत में बगदादी के ठिकाने पर हमले के दौरान मुखबिर मौजूद था और उसे दो दिन बाद उसके परिवार के साथ क्षेत्र से बाहर निकाल लिया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि वह सुन्नी अरब है जो इस्लामिक स्टेट द्वारा अपने एक रिश्तेदार के मारे जाने के बाद उसके खिलाफ हो गया था।

बगदादी के सुसाइड बेल्ट की दी थी जानकारी
सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (SDF) ने इस्लामिक स्टेट के इस बागी को अपने पाले में किया और उसके बाद उसे अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के हाथों में सौंप दिया जिन्होंने 2 हफ्ते तक तब तक उससे बात की जब तक वे आश्वस्त नहीं हो गए कि वह इस काम के लिए सही शख्स है। अधिकारियों ने बताया कि न तो पेंटागन और न ही व्हाइट हाउस ने बगदादी को मारने या पकड़ने के मिशन में उच्च स्तरीय मुखबिर होने पर आधिकारिक टिप्पणी की। मुखबिर ने यह भी जानकारी दी थी कि बगदादी हमेशा एक आत्मघाती बेल्ट के साथ यात्रा करता है ताकि उसे घेरे जाने पर वह अपने आप को खत्म कर सके।

विस्फोट के बाद इस हालत में था बगदादी का शरीर
एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के बाद बगदादी का सिर शरीर से जुड़ा हुआ था और अमेरिकी सैनिक पुष्टि के लिए किए गए डीएनए टेस्ट से पहले भी उसकी पहचान को लेकर आश्वस्त थे। हमले के समय की एक कमांडो की आडियो रिकार्डिंग में एक अधिकारी को कहते सुना गया , ‘उसकी तरफ देखा। वह बगदादी है। जैकपॉट।’ (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement