Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने चीन पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- कोरोना वायरस के बारे में उन्हें शायद नंवबर से ही पता था

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने आरोप लगाया है कि चीन को शायद वायरस के बारे में नवंबर से ही पता था।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 24, 2020 11:58 IST
Mike Pompeo, Mike Pompeo Coronavirus, Donald Trump Coronavirus China- India TV Hindi
Mike Pompeo says China may have known of coronavirus in November | AP File

वॉशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने आरोप लगाया है कि चीन को शायद वायरस के बारे में नवंबर से ही पता था। इसी के साथ उन आरोपों को एक बार फिर बल मिला है कि चीन वायरस की जानकारी देने को लेकर पारदर्शी नहीं रहा है। पोम्पिओ ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में कहा, ‘आप याद करें तो इस तरह के पहले मामले के बारे में चीन को संभवत: नवंबर में ही पता चल गया था और मध्य दिसंबर तक तो निश्चित तौर पर।’

दिल्ली के शाहदरा में एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव, 11 महीने का बच्चा भी शामिल

पंचायती राज दिवस पर सरपंचों से बोले पीएम मोदी, कोरोना महामारी ने अलग-अलग मुसीबत तो खड़ी की ही, शिक्षा भी दी

‘उन्होंने वायरस के बारे में बहुत देर से बताया’
पोम्पिओ रेडियो प्रेजेंटर लैरी ओकोन्नोर से कहा, ‘उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) समेत विश्व में किसी और को इस बारे में बता पाने में बहुत देर की।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका को चीन के वुहान शहर में पैदा हुए सार्स-सीओवी-2 वायरस के मूल नमूने के साथ ही और अधिक सूचनाओं की दरकार है। उन्होंने कहा, ‘पारदर्शिता का मुद्दा नवंबर, दिसंबर और जनवरी में क्या हुआ? केवल उस ऐतिहासिक मामले को समझने भर के लिए आवश्यक नहीं है बल्कि यह आज भी उतना ही मायने रखता है। यह अब भी अमेरिका में और असल में पूरे विश्व में जिंदगियों को प्रभावित कर रहा है।’

वायरस का भंडाफोड़ करने वालों को हिरासत में लिया
चीन ने शुरुआत में वायरस की सूचना को बाहर नहीं आने दिया और इसका भंडाफोड़ करने वालों को हिरासत में ले लिया। वैश्विक महामारी बनने से पहले इस वायरस के प्रकोप को 31 दिसंबर को आधिकारिक मान्यता दी गई जब वुहान में अधिकारियों ने निमोनिया के रहस्यमयी मामलों की जानकारी दी थी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने चीन और WHO दोनों की तीखी आलोचना की है और उन पर आरोप लगाया है कि दोनों ने महामारी को रोकने के लिए कुछ नहीं किया। पोम्पिओ ने इससे पहले उन खबरों से भी इनकार नहीं किया था कि कोरोना वायरस वुहान की विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला से निकला है और प्रयोगशाला तक अंतरराष्ट्रीय पहुंच की मांग भी की थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement