Saturday, May 18, 2024
Advertisement

ट्रंप ने कहा, सऊदी अरब की भ्रष्टाचार-विरोधी मुहिम पर ‘‘पूरा विश्वास’’

सऊदी अरब में जारी भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत हो रही कार्रवाइयों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी नेताओं पर ‘‘पूर्ण विश्वास’’ व्यक्त किया है।

Edited by: India TV News Desk
Published on: November 07, 2017 11:39 IST
Trump said Full faith on Saudi Arabia anti-corruption...- India TV Hindi
Trump said Full faith on Saudi Arabia anti-corruption campaign

वाशिंगटन: सऊदी अरब में जारी भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत हो रही कार्रवाइयों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी नेताओं पर ‘‘पूर्ण विश्वास’’ व्यक्त किया है। ट्रंप ने ट्वीट में कहा, ‘‘उन्हें पता है कि वे क्या कर रहे हैं।’’ तोक्यो से दो ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें शाह सलमान और वली अहद शहजादे (क्राउन प्रिंस) पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से कुछ लोग कई वर्षों से जो कर रहे थे वह उनके देश के हित में नहीं था। (UN ने बनाया दबाव, म्यांमार रोहिंग्या मुस्लिमों को वापस घर लौटने की दे अनुमति)

ट्रंप प्रशासन सऊदी अरब में अप्रत्याशित तौर पर हुई दर्जनों गिरफ्तारियों को लेकर अभी तक खामोश था। गिरफ्तार किए लोगों में अधिकतर शहजादे, सैन्य नेता और मंत्री हैं । ऐसा समझा जाता है कि यह कार्रवाई इसलिए की गई ताकि 32 वर्षीय वली अहद मोहम्मद बिन सलमान की स्थिति मजबूत हो सके। शनिवार को मामूली चेतावनी के साथ गिरफ्तारी शुरू की गई। हिरासत में लिए गए लोगों में युवराज अलवलीद बिन तलाल तथा दिवंगत शाह अब्दुल्ला के दो बेटे शामिल हैं। बिन तलाल दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक माने जाते हैं।

एक शाही आदेश के अनुसार यह कार्रवाई, भ्रष्टाचार रोधी नए आयोग के गठन के फौरन बाद की गई। इस आयोग के प्रमुख वली अहद शहजादे (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान हैं। मोहम्मद बिन सलमान तेल समृद्ध इस देश में सुधारों को लागू करने के लिए काम कर रहे हैं। उनके तथा व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार जेरेड कुशनर के बीच करीबी संबंध बन चुके हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement