Sunday, February 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका को मिले 2 नये राष्ट्रीय स्मारक, राष्ट्रपति बाइडेन ने किया ऐलान

अमेरिका को मिले 2 नये राष्ट्रीय स्मारक, राष्ट्रपति बाइडेन ने किया ऐलान

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश को 2 नये राष्ट्रीय स्मारक का तोहफा दिया है। उन्होंने अपना कार्यकाल समाप्त होने से 5 दिन पहले यह ऐलान किया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 15, 2025 16:38 IST, Updated : Jan 15, 2025 16:38 IST
जो बाइडेन, अमेरिका के राष्ट्रपति।
Image Source : AP जो बाइडेन, अमेरिका के राष्ट्रपति।

वाशिंगटन:अमेरिका को 2 नये राष्ट्रीय स्मारक मिल गए हैं। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को कैलिफोर्निया में दो स्थलों को राष्ट्रीय स्मारक के रूप में नामित किया है। इसका ऐलान पहले ही कर दिया जाना था, मगर लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग के कारण ये घोषणा स्थगित कर दी गई थी। अब राष्ट्रपति ने अपना कार्यकाल समाप्त होने से 5 दिन पहले दोनों राष्ट्रीय स्मारक की घोषणा कर दी है।

बता दें कि ये राष्ट्रीय स्मारक मूल अमेरिकी जनजातियों के सम्मान में बनाए जाएंगे और मनोरम दृश्यों वाले पर्वतीय क्षेत्रों और रेगिस्तानों को खनन एवं ऊर्जा विकास के कार्यों से बचाएंगे। बाइडेन ने व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में एक कार्यक्रम में यह घोषणा की। राष्ट्रपति छह जनवरी को कैलिफोर्निया पहुंचे, लेकिन उनके लॉस एंजिल्स पहुंचने से पहले ही तेज हवाओं के कारण जंगल में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके कारण अधिकारियों को कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। 

बाइडेन ने कहा-अपने बच्चों को हर साल ले जाते थे राष्ट्रीय स्मारक

बाइडेन ने दक्षिणी कैलिफोर्निया में जोशुआ ट्री नेशनल पार्क के पास चकवाला राष्ट्रीय स्मारक और उत्तरी कैलिफोर्निया में सत्तित्ला हाइलैंड्स राष्ट्रीय स्मारक की औपचारिक रूप से घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद थी कि इसकी घोषणा उसी स्थान पर होती लेकिन ऐसा नहीं हो सका।’’ कार्यक्रम में बाइडेन ने कहा कि जब उनके बच्चे छोटे थे तो वह अपने बच्चों को हर साल देश के राष्ट्रीय स्मारकों पर ले जाते थे, ताकि वे ‘‘उनकी भव्यता और सुंदरता को देख सकें।’ (एपी) 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement