Saturday, April 27, 2024
Advertisement

PM Modi US Visit: प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकार ने उठाया अल्पसंख्यकों से जुड़ा सवाल, तो पीएम मोदी ने दिया ऐसा करारा जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ जब पीएम नरेंद्र मोदी की संयुक्त प्रेस वार्ता हुई तो एक विदेशी पत्रकार ने भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर सवाल पूछ लिया। इस पर पीएम मोदी ने करारा जवाब दिया।

Deepak Vyas Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: June 23, 2023 9:16 IST
 जब पत्रकार ने उठाया अल्पसंख्यकों से जुड़ा सवाल, तो पीएम मोदी ने दिया ऐसा करारा जवाब- India TV Hindi
Image Source : PTI जब पत्रकार ने उठाया अल्पसंख्यकों से जुड़ा सवाल, तो पीएम मोदी ने दिया ऐसा करारा जवाब

PM Modi US Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका विजिट के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सभी को इंतजार था कि पीएम मोदी जब पत्रकारों से मुखातिब होंगे तो क्या सवाल पूछे जाएंगे। इस दौरान एक महिला पत्रकार ने पीएम मोदी से भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में जब सवाल पूछा, तो पीएम मोदी ने ऐसा करारा जवाब दिया कि बीच में ताली बज उठी। इस दौरान राष्ट्रपति बाइडेन भी पीएम मोदी का जवाब ध्यान से सुन रहे थे। 

पीएम मोदी ने धैर्य से सुना सवाल, फिर दिया ये जवाब

पीएम मोदी से विदेशी पत्रकार ने भारत में कथित रूप से अल्पसंख्यकों से भेदभाव से जुड़ा सवाल किया। इस पर पीएम मोदी ने उस महिला पत्रकार के सवाल को धैर्यपूर्वक सुना और फिर जवाब देना शुरू किया। पीएम मोदी ने कहा कि ‘लोकतंत्र हमारी रगों में हैं। हम लोकतंत्र को जीते हैं। हमारे यहां लोकतंत्र में जाति, पंथ या धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव का सवाल ही नहीं है। 

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति की ओर इशारा करते हुए कहा कि ‘जैसा राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि लोकतंत्र भारत और अमेरिका के डीएनए में है। इसलिए   भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं है। हमारा देश संविधान से चलता है।‘ पीएम मोदी ने यह भी कहा कि‘ हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के सिद्धांत पर चलती है और भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों में कोई भेदभाव नहीं है।

‘हम लोकतंत्र को जीते हैं, भेदभाव की बात नहीं होती‘

पीएम मोदी ने महिला पत्रकार को दो टूक कहा कि ‘मुझे आश्चर्य हो रहा है कि आप कह रही हैं कि लोग कहते हैं। लोग कहते हैं नहीं,  भारत लोकतंत्र है। और जैसा राष्ट्रपति बाइडन ने कहा भारत और अमेरिका दोनों के डीएनए में लोकतंत्र है। लोकतंत्र हमारी ताकत है। पीएम मोदी ने कहा, ‘लोकतंत्र को हम जीते हैं। हमारे पूर्वजों ने संविधान के रूप में शब्दों में ढाला है। जब हम लोकतंत्र को जीते हैं तब भेदभाव की बात ही नहीं आती।‘

सरकार की योजनाएं सभी के लिएः पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि ‘भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों में कोई भेदभाव नहीं है।‘ उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं सभी के लिए है और इसमें जाति, धर्म या पंथ, संप्रदाय आदि को लेकर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होता है। पीएम मोदी ने कहा कि जब आप लोकतंत्र की बात करते हैं, लोकतंत्र में रहते हैं तब इसमे भेदभाव का कोई स्थान ही नहीं है।‘

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement