Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Bihar Assembly Election 2025: किसके पाले में जाएगी बहादुरपुर सीट? जानें किसका है दबदबा, क्या कहता है समीकरण

Bihar Assembly Election 2025: किसके पाले में जाएगी बहादुरपुर सीट? जानें किसका है दबदबा, क्या कहता है समीकरण

बहादुरपुर विधानसभा सीट पर वीआईपी, आरजेडी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर रहती है। इसके अलावा अन्य दलों का भी यहां दबदबा है। आइये जानते हैं कि इस सीट पर समीकरण कैसा रहेगा?

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Sep 29, 2025 11:36 am IST, Updated : Nov 12, 2025 11:31 am IST
बहादुरपुर विधानसभा सीट।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बहादुरपुर विधानसभा सीट।

बहादुरपुर निर्वाचन क्षेत्र बिहार विधानसभा के 243 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यह बिहार विधानसभा का निर्वाचन क्षेत्र संख्या 85 है। यह निर्वाचन क्षेत्र सामान्य श्रेणी का है और अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित नहीं है। राज्य में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), जनता दल यूनाइटेड (JDU), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस प्रमुख दल हैं।

बहादुरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। 2020 के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के मदन सहनी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के रमेश चौधरी को 2,629 मतों के अंतर से हराकर यह सीट जीती थी। इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा लोकसभा सीट से RJD के ललित कुमार यादव को 1,78,156 मतों के अंतर से हराया था।

बहादुरपुर निर्वाचन क्षेत्र की जनसांख्यिकी

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 2020 के विधानसभा चुनावों के दौरान बहादुरपुर निर्वाचन क्षेत्र में 3,00,009 मतदाता थे। इनमें से 1,59,496 पुरुष और 1,40,500 महिला मतदाता थे, जबकि 13 तृतीय लिंग के मतदाता थे। निर्वाचन क्षेत्र में 635 डाक मत डाले गए। 2020 में बहादुरपुर में सेवा मतदाताओं की संख्या 351 (340 पुरुष और 11 महिला) थी। वहीं 2015 में, बहादुरपुर निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2,68,823 थी। इनमें से 1,44,371 मतदाता पुरुष और 1,24,448 महिलाएं थीं, और 4 तृतीय लिंग के मतदाता थे। निर्वाचन क्षेत्र में 943 वैध डाक मत थे। 2015 में बहादुरपुर में सेवा मतदाताओं की संख्या 156 (108 पुरुष और 48 महिलाएं) थी।

बहादुरपुर विधानसभा चुनाव 2020

साल 2020 में, जदयू उम्मीदवार मदन सहनी ने राजद उम्मीदवार रमेश चौधरी को हराकर यह सीट जीती थी। उन्हें 68,538 वोट मिले थे। वहीं रमेश चौधरी को 65,909 वोट मिले थे और वह दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा लोजपा उम्मीदवार देवेंद्र कुमार झा 16,873 वोटों के साथ 9.48% वोट शेयर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

बहादुरपुर विधानसभा चुनाव 2015

साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में, राजद के भोला यादव ने यह सीट जीती थी। उन्हें 71,547 वोट मिले थे। वहीं भाजपा के हरि सहनी को 54,558 वोट मिले थे और वे दूसरे स्थान पर रहे थे। जीत का अंतर 16,989 वोट या 11.27% था।

बहादुरपुर विधानसभा सीट के पूर्व विजेता

2020: मदन सहनी (जदयू)

2015: भोला यादव (राजद)
2010: मदन सहनी (जदयू)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement