Saturday, April 27, 2024
Advertisement

बिहार में कोरोना वायरस से 67 और मरीजों की मौत, 11801 नए केस मिले

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 67 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या सोमवार को 2,222 पहुंच गई। वहीं, 11,801 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के कुल मामले 4,15,397 हो गए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 26, 2021 23:10 IST
बिहार में कोरोना वायरस से 67 और मरीजों की मौत, 11801 नए केस मिले- India TV Hindi
Image Source : PTI बिहार में कोरोना वायरस से 67 और मरीजों की मौत, 11801 नए केस मिले

पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 67 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या सोमवार को 2,222 पहुंच गई। वहीं, 11,801 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के कुल मामले 4,15,397 हो गए। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में 16, दरभंगा, गया एवं मुजफ्फरपुर में सात-सात, भागलपुर में पांच, नालंदा एवं पश्चिम चंपारण में चार-चार, मधुबनी में तीन, जहानाबाद एवं मुंगेर में दो-दो, अरवल, औरंगाबाद, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, शेखपुरा, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल एवं वैशाली में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

बिहार में रविवार शाम चार बजे से सोमवार शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 11,801 नए मामले प्रकाश में आए हैं। राजधानी पटना में सबसे अधिक 2720 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा अररिया में 100, अरवल में 116, औरंगाबाद में 550, बांका में 78, बेगूसराय में 549, भागलपुर में 379, भोजपुर में 170, बक्सर में 154, दरभंगा में 85, पूर्वी चंपारण में 220, गया में 655, गोपालगंज में 500, जमुई में 96, जहानाबाद में 365, कैमूर में 71, कटिहार में 102, खगड़िया में 231, किशनगंज में 59, लखीसराय में 105, मधेपुरा में 139 और मधुबनी में 115 नए केस मिले हैं।

वहीं, मुंगेर में 263, मुजफ्फरपुर में 337, नालंदा में 306, नवादा में 132, पूर्णिया में 384, रोहतास में 201, सहरसा में 433, समस्तीपुर में 264, सारण में 568, सीतामढ़ी में 111, सिवान में 181, सुपौल में 274 वैशाली में 224 तथा पश्चिम चंपारण जिले में 460 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 9,228 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है जिसके बाद 3,23,514 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। विभाग ने बताया कि बिहार में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 89660 है और संक्रमण से मुक्त होने की दर 77.88 प्रतिशत है। 

देश में 3,52,991 नए केस और 2,812 मरीजों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,52,991 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,13,163 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28 लाख को पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन की गई जानकारी के अनुसार, संक्रमण से 2,812 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,95,123 हो गई है। 

संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के साथ ही उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 28,13,658 हो गई है जो कुल संक्रमितों का 16.25 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से मुक्त होने की राष्ट्रीय दर गिरकर 82.62 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,43,04,382 हो गई है। मृत्यु दर गिरकर 1.13 प्रतिशत हो गई है। 

महाराष्ट्र से कोविड-19 से मौत के 832 मामले, दिल्ली से 350 मामले, उत्तर प्रदेश से 206 मामले, छत्तीसगढ़ से 199 मामले, गुजरात से 157 मामले, कर्नाटक से 143 और झारखंड से 103 नए मामले सामने आए हैं। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 25 अप्रैल तक 27,93,21,177 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 14,02,367  नमूनों की जांच रविवार को की गई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement