Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. VIDEO: पटना के महावीर मंदिर में हनुमान जी ने धारण किया स्वर्ण मुकुट-हार, इतनी है कीमत

VIDEO: पटना के महावीर मंदिर में हनुमान जी ने धारण किया स्वर्ण मुकुट-हार, इतनी है कीमत

पटना के महावीर मंदिर में हनुमान जी के दोनों विग्रह ने स्वर्ण जड़ित मुकुट और हार धारण किया। सोने की कीमत 10.99 लाख रुपये है। मुकुट और हार बनवाने पर 1.24 लाख रुपये खर्च हुए हैं।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Malaika Imam Published : Apr 09, 2024 9:50 IST, Updated : Apr 09, 2024 9:50 IST
हनुमान जी के दोनों विग्रह स्वर्ण जड़ित मुकुट और हार से सुशोभित हुए। - India TV Hindi
हनुमान जी के दोनों विग्रह स्वर्ण जड़ित मुकुट और हार से सुशोभित हुए।

बिहार: सनातन नववर्ष विक्रम संवत् 2081 के शुभारंभ यानी वर्ष प्रतिपदा पर पटना के महावीर मंदिर में हनुमान जी के दोनों विग्रह स्वर्ण जड़ित मुकुट और हार से सुशोभित हुए। सुबह के श्रृंगार के समय हनुमानजी को स्वर्ण जड़ित मुकुट-हार पहनाया गया। इसके बाद हनुमान जी के दोनों विग्रहों समेत राम-दरबार की आरती हुई। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि भारत सरकार की संस्था मेटल्स एंड मिनरल्स ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से एकदम शुद्ध सोना खरीदकर चेन्नई की एजेंसी से स्वर्ण जड़ित मुकुट और हार बनवाया गया। इसमें 24 कैरेट के 999.9 की शुद्धता का 160 ग्राम सोना लगा है। सोने की कीमत 10.99 लाख रुपये है। मुकुट और हार बनवाने पर 1.24 लाख रुपये खर्च हुए हैं। शुद्ध सोने से बने स्वर्ण जड़ित मुकुट और हार के इस जोड़े की कुल कीमत 12.23 लाख रुपये है। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि 9 अप्रैल को नव संवत्सर वर्ष प्रतिपदा और मंगलवार के अति शुभ संयोग पर आज हनुमान जी ने इसे धारण किया। 

फूलों की बारिश के बीच रामलला का प्राकट्य 

महावीर मंदिर में रामनवमी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। महावीर मंदिर का रंगो-रोगन कराया जा रहा है। भक्तों के लिए रास्ते में पंडाल वैगरह का निर्माण भी जारी है। रामनवमी के दिन भक्तों के लिए महावीर मंदिर का पट तड़के 2:00 बजे ही खुल जाएगा। भक्तों की संभावित भीड़ के प्रबंधन के लिए भी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। आज 9 अप्रैल को मंगलवार और वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर 10 हजार किलो नैवेद्यम बनाया जा रहा है। रामनवमी के दिन बीस हजार किलो नैवेद्यम तैयार करने की योजना है। रामनवमी को रामलला के प्राकट्य अवसर पर महावीर मंदिर के ऊपर फूलों की बारिश कराई जाएगी।

महावीर मंदिर में दोनों पहर दरिद्र नारायण भोज 

वर्ष प्रतिपदा के दिन मंगलवार से महावीर मंदिर में दोनों पहर दरिद्रनारायण भोज कराया जाएगा। महावीर मंदिर में वर्षों से दोपहर को निःशुल्क दरिद्र नारायण भोज कराया जाता रहा है। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि राम रसोई और सीता रसोई की तर्ज पर जरूरतमंदों के लिए दरिद्र नारायण भोज भी अब दोनों पहर चलेगा। 9 अप्रैल मंगलवार से दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे निःशुल्क दरिद्र नारायण भोज कराया जाएगा। दोनों पहर निःशुल्क साधु सेवा भी पूर्ववत चलेगा। महावीर मंदिर की तरफ से पूर्वी चंपारण में विराट रामायण मंदिर का निर्माण भी कराया जा रहा है। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि पूर्वी चंपारण के कैथवलिया में निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर के भूगर्भ निर्माण यानी पाइलिंग का कार्य संपन्न हो गया है। अब ऊपर का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है।

ये भी पढ़ें- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement