बिहार के जमुई जिले के इस्लाम नगर स्थित जमुई-खैरा मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम करीब 8 बजे हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। इससे आक्रोशित लोगों ने दो बालू लदे ट्रकों में आग लगा दी। एक-दूसरे से ओवरटेक करने के दौरान दो ट्रकों के बीच फंसने के कारण युवक कुचला गया। शव उठाने के दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया। मौके पर लोगों की इतनी भीड़ थी कि ट्रक को जलने से पुलिस नहीं बचा पाई।
हादसा कैसे हुआ?
जानकारी के मुताबिक, महराजगंज स्थित एक वस्त्रालय में काम करने वाला 25 वर्षीय अजय ठाकुर सोमवार की देर शाम ई रिक्शा से लौट रहा था। जैसे ही वह इस्लाम नगर के पास सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था, दो ट्रक एक दूसरे से ओवरटेक करते हुए उसके पास पहुंचे और अजय को कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक अजय ठाकुर के परिवार का रोक-रोककर बुरा हाल है।
आक्रोशित लोगों ने ट्रक फूंका
युवक की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने तुरंत ट्रक चालक और उपचालक को पकड़ जमकर पिटाई की। इसके बाद भीड़ ने ट्रकों में आग लगा दी। हालांकि, मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस ने ट्रक चालक और उपचालक को बचाकर एक मकान में छुपाया, लेकिन जनता का गुस्सा इतना भड़का हुआ था कि पुलिस इन ट्रकों को जलने से नहीं बचा पाई। दोनों ट्रकों का सामने का हिस्सा पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
शव को उठाने के दौरान पत्थरबाजी
करीब 30 मिनट के बाद जब एसडीपीओ और बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और शव को उठाने की कोशिश की, तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। कई बार पत्थरबाजी हुई और पुलिस ने सुरक्षा के उपायों के साथ एक घंटे तक स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। इसके बाद एसपी मदन कुमार आनंद, डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, एसडीओ अभय कुमार तिवारी और एसडीपीओ के नेतृत्व में प्रशासन ने मोर्चा संभाला और देर रात करीब 11 बजे तक स्थिति को काबू में किया।
मृतक का पोस्टमार्टम
मृतक अजय ठाकुर के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार की मध्य रात्रि करीब 12:30 बजे सदर अस्पताल में किया गया। इसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।
(रिपोर्ट- मो. अंजुम आलम)
ये भी पढ़ें-
"शादीशुदा थी CISF अधिकारी, प्यार के जाल में फंसा ठगे लाखों", शख्स ने किया सुसाइड
पहले चचेरे भाई के साथ करवाई अश्लील हरकत, फिर चाकू की नोक पर युवती के साथ बारी-बारी से किया रेप