Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार पहुंचे कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, 'वोटर अधिकार रैली' में होंगे शामिल

बिहार पहुंचे कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, 'वोटर अधिकार रैली' में होंगे शामिल

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया बिहार पहुंचे हैं। दरअसल राहुल गांधी द्वारा बिहार में वोटर अधिकार रैली निकाली जा रही है। इसी शामिल होने के लिए सिद्धारमैया बिहार पहुंचे हैं।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Aug 29, 2025 03:56 pm IST, Updated : Aug 29, 2025 03:56 pm IST
Karnataka CM Siddaramaiah reached Bihar will participate in Voter Rights Rally- India TV Hindi
Image Source : PTI सीएम सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित ‘वोटर अधिकार रैली’ में शामिल होने के लिए शुक्रवार को बिहार पहुंचे। उनके कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री सुबह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर हवाई अड्डे पर उतरे और सड़क मार्ग से बिहार के गोपालगंज पहुंचे। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का स्वागत किया।’’ 

बिहार पहुंचे सिद्धारमैया

कनार्टक से बिहार की रैली में शामिल होने के लिए सिद्धारमैया के साथ करीब 20 नेता गए हैं, जिनमें मंत्री के जे जॉर्ज, जी परमेश्वर, बी जेड जमीर अहमद खान, सतीश जारकीहोली, के सुधाकर, राजनीतिक सचिव नसीर अहमद, कानूनी सलाहकार पोन्नन्ना, विधान परिषद के मुख्य सचेतक सलीम अहमद, विधान पार्षद बी के हरिप्रसाद और मुख्यमंत्री के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया शामिल हैं। सीएमओ ने कहा कि कर्नाटक से गए सभी नेता बिहार में चल रही ‘वोटर अधिकार रैली’ में हिस्सा लेंगे।

एमके स्टालिन भी पहुंचे थे बिहार

बता दें कि बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव का आयोजन किया जाना है। इस चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा चला रहे हैं। इस यात्रा में कई अन्य राज्यों के नेता भी शामिल हो रहे हैं। बुधवार को राहुल गांधी की यात्रा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पहुंची थी। यहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी इसका हिस्सा बने। एमके स्टालिन ने भाजपा और चुनाव आयोग पर कई आरोप लगाए।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement