Thursday, May 02, 2024
Advertisement

'कांग्रेस का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग के विचारों की छाप', नवादा की रैली में बोले पीएम मोदी

बिहार के नवादा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीेएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र ऐसा है मानो इसे मुस्लिम लीग लेकर आई है।

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published on: April 07, 2024 14:59 IST
pm modi- India TV Hindi
Image Source : PTI बिहार के नवादा में पीएम मोदी की रैली

नवादा: लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के नवादा पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उसके द्वारा हाल में जारी घोषणापत्र में ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ की बू आ रही है और ये ऐसा है मानो इसे मुस्लिम लीग लेकर आई है।

टुकड़े-टुकड़े गैंग की मानसिकता

पीएम मोदी ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान धारा 370 को खत्म करने के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा,‘‘ कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई छोटा पद नहीं है। वह कहते हैं कि धारा 370 का राजस्थान से क्या लेना-देना है। यह टुकड़े-टुकड़े गैंग की मानसिकता है। उनके विचार राजस्थान और बिहार के सुरक्षाकर्मियों का अपमान हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए प्राण गंवाए और उनके शव तिरंगे में लिपटे हुए वापस आए।’’ 

मोदी के शासन में ही संभव 

प्रधानमंत्री ने कहा ,‘‘ कांग्रेस, बिहार में उसकी सहयोगी राजद और विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के अन्य घटक संविधान के बारे में बात करना बहुत पसंद करते हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में बाबा साहेब आम्बेडकर के संविधान को लागू क्यों नहीं किया? यह केवल मोदी के शासन में ही संभव हो सकता है।’’ 

तुष्टिकरण की बू 

प्रधानमंत्री ने तीन तलाक प्रथा के खिलाफ अपनी सरकार के कदम का भी जिक्र किया और कहा,‘‘ कांग्रेस हाल ही में एक घोषणापत्र लेकर आई है जो ऐसा प्रतीत होता है मानो यह मुस्लिम लीग का घोषणापत्र हो। इसमें तुष्टिकरण की बू आती है।’’ 

सनातन धर्म के खिलाफ 

उन्होंने विपक्षी गुट ‘इंडिया’ पर निशाना साधते हुए कहा ‘‘वे अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं आए जबकि मंदिर का निर्माण सार्वजनिक दान से किया गया है सरकारी धन से नहीं। राम नवमी आ रही है। उनके पापों को मत भूलिए।’’ प्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि ‘इंडिया’ गुट के जो नेता राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए थे उन्हें अपनी पार्टियों में निष्कासन का सामना करना पड़ा। ये पार्टियां सनातन धर्म के खिलाफ बोलती हैं और दक्षिण भारत को एक अलग देश बनाने की वकालत करती हैं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement