Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. राबड़ी देवी को झटका! सरकारी आवास खाली करने का नोटिस, अब कहां शिफ्ट होंगी पूर्व सीएम?

राबड़ी देवी को झटका! सरकारी आवास खाली करने का नोटिस, अब कहां शिफ्ट होंगी पूर्व सीएम?

भवन निर्माण विभाग ने नोटिस भेजकर इस आवास को खाली करने को कहा है। इसके साथ ही राबड़ी देवी को नया बंगला आवंटित किया गया है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Niraj Kumar Published : Nov 25, 2025 06:54 pm IST, Updated : Nov 25, 2025 07:05 pm IST
Rabri Devi- India TV Hindi
Image Source : PTI राबड़ी देवी, पूर्व सीएम

पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास खाली करने का नोटिस मिला है। पिछले 28 साल से लालू परिवार इस बंगले में रह रहा है। भवन निर्माण विभाग ने नोटिस भेजकर इस आवास को खाली करने को कहा है। इसके साथ ही राबड़ी देवी को नया बंगला आवंटित किया गया है।

39, हार्डिंग रोड आवास में शिफ्ट होंगी राबड़ी

भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी आदेश में अब उन्हें 39, हार्डिंग रोड, पटना के सरकारी आवास में होने के लिए कहा गया है। ऐसे मे अब राबड़ी देवी को पहले से आवंटित 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास को खाली करना होगा।

Notice

Image Source : REPORTER INPUT
भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी नोटिस

दरअसल, 10 सर्कुलर रोड आवास पूर्व मुख्यमंत्रियों के कोटा के तहत आवंटित किया जाता है। लेकिन राबड़ी देवी विधान परिषद में नेता विरोधी दल हैं। अगर राबड़ी नेता विरोधी दल का पद छोड़ती हैं तब भी उन्हें यह आवास खाली करना होगा। क्योंकि वे एमएलसी हैं और उन्हें एमएलसी के आवास में रह रही हैं।

राबड़ी देवी का आवास खाली कर देना चाहिए-बीजेपी

उधर, बीजेपी का इस मामले पर रिएक्शन सामने आया है। बिहार बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राबड़ी देवी जी को  10 सर्कुलर रोड का आवास खाली करने का आदेश हुआ है तो खाली कर देना चाहिए ,और इस बार अपने परिवार के ट्रैक रिकार्ड की तरह किसी सरकारी संपत्ति की चोरी वहां से नहीं करेंगे नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। बाथरूम से टोटी नहीं खोलेंगे। हम लोगों की पैनी  नजर रहेगी। 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement