बेतिया: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब मुश्किल से तीन हफ्ते का समय बाकी रह गया है। लेकिन यहां की सियासत काफी दिलचस्प हो चुकी है। एनडीए के अंदर सीट बंटवारे को लेकर अभी भी रस्साकशी जारी है, वहीं महागठबंधन में भी कमोबेश यही हालात नजर आ रहे हैं। इस बीच बिहार सरकार में मंत्री और बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वह फुटहा ढोल है, जो किसी काम का नहीं होता।
किसी काम का नहीं है विपक्ष
रेणु देवी ने कहा कि विपक्ष की बात मैं नहीं करती, विपक्ष ऐसे ही टूटा हुआ है और विपक्ष का है क्या? ये फुटहा ढोल है.. ये न बजने वाला है न आगे जाने वाला है, किसी काम का नहीं है। झूठा वादा हमलोग नहीं करते, जो कहते हैं वो करते हैं।
क्षेत्र के लोगों से की ये अपील
रेणु देवी ने बेतिया विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील की है कि बरसात के पानी से जितने लोगों को परेशानी हुई है अब आगे नहीं होगी। उन्होंने कहा- मैं भरोसा दिलाती हूं कि आगे से इस तरह की परेशानियां भविष्य में कभी नहीं होने दूंगी। और साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया हम लोग 200 से अधिक सीट इस बार विधानसभा चुनाव में जीत कर विधानसभा जाएंगे।
चार बार विधायक रह चुकी हैं रेणु देवी
बता दें कि बेतिया विधानसभा सीट से रेणु देवी छठी बार चुनाव मैदान में ताल ठोंक रही हैं। उन्हें बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किया है। यह सीट पार्टी के लिए बेहद अहम है। रेणु देवी चार बार इस विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं। पहली बार वर्ष 2000 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी।
रिपोर्ट-सुमित कुमार, बेतिया