Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. अवैध नर्सिंग होम में प्रसव करा बेच देते थे नवजात, मानव तस्करी गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

अवैध नर्सिंग होम में प्रसव करा बेच देते थे नवजात, मानव तस्करी गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

पुलिस ने मानव तस्करी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध नर्सिंग होम में प्रसव करा नवजात को बेच देते थे। पुलिस ने तीन महीने के बेचे गए बच्चें को मां को सौंपा दिया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Oct 11, 2025 11:37 pm IST, Updated : Oct 11, 2025 11:37 pm IST
saran police- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT मां को बच्चा लौटाती पुलिस

सारण जिले की जनता बाजार थाना पुलिस ने मानव तस्करी में लिप्त एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह अवैध नर्सिंग होम में प्रसव कराकर नवजात शिशुओं को उनकी मां से अलग कर मोटी रकम में बेच देता था। पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि 26 सितंबर 2025 को जनता बाजार थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया था कि उसका प्रसव करा बच्चे को छीन लिया गया और उसे बेच दिया गया। पीड़िता आर्केस्ट्रा में नर्तकी का काम करती है और कानपुर की रहने वाली है।

महिला ने शिकायत में लिखा था कि ग्राम भटवलिया निवासी हरिकिशोर प्रसाद संगम ऑर्केस्ट्रा पार्टी चलाता है और उसका भाई उपेंद्र सिंह मां दुर्गा नर्सिंग होम नामक फर्जी क्लिनिक चलाता है। आरोपी ने उसका प्रसव मां दुर्गा नर्सिंग होम क्लिनिक में कराया। प्रसव के बाद अधिक पैसे की मांग करते हुए आरोपियों ने नवजात को जबरन छीन लिया और किसी अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया। पुलिस ने इस मामले में जनता बाजार थाना में मामला दर्ज किया था।

नवजात को पांच लाख में बेचा

एसपी के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने 27 सितंबर को गिरोह के सरगना हरिकिशोर प्रसाद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसका भाई उपेंद्र सिंह अपने दोस्त सोनू गिरी, निवासी रसुलपुर, दरौंदा (सिवान) के माध्यम से नवजात को 5 लाख रुपये में बेच चुका है। इसके बाद पुलिस ने मिशन मुक्ति फाउंडेशन, रेस्क्यू फाउंडेशन दिल्ली और गुजरात के बडोदरा पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर सोनू गिरी को बडोदरा से गिरफ्तार किया। ट्रांजिट रिमांड पर लाकर पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उखई गांव स्थित नीरज पासवान के घर से नवजात को सकुशल बरामद कर लिया गया।

स्पीडी ट्रायल में होगी सुनवाई

पुलिस ने नीरज पासवान को भी गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच जारी है तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। साथ ही मां दुर्गा नर्सिंग होम की वैधता की जांच कर संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध शीघ्र स्पीडी ट्रायल चलाकर कठोर सजा दिलाई जाएगी।

(सारण से बिपिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

हर परिवार को सरकारी नौकरी दे पाएंगे तेजस्वी? जानें तेज प्रताप यादव ने क्या दिया जवाब

बिहार: तेजस्वी यादव के चुनावी क्षेत्र में प्रशांत किशोर को 90 KG लड्डू से तौला गया, सामने आया VIDEO

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement