Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. ये कैसी मां: प्रेमी संग शादी की जिद पर अड़ी बेटी, तो महिला ने 2 बेटों के साथ मिलकर कर दी हत्या, आंगन में ही दफनाया

ये कैसी मां: प्रेमी संग शादी की जिद पर अड़ी बेटी, तो महिला ने 2 बेटों के साथ मिलकर कर दी हत्या, आंगन में ही दफनाया

पीड़िता अपने ही गांव के एक युवक के साथ रिश्ते में थी, जो उसके माता-पिता और दो भाइयों को मंजूर नहीं था। जब वह युवक से शादी करने के अपने फैसले पर अड़ी रही तो...

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jul 24, 2023 11:13 pm IST, Updated : Jul 24, 2023 11:14 pm IST
crime murder- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बिहार में महिला ने दो बेटों के साथ मिलकर बेटी की हत्या की (प्रतिकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। राज्य के सीतामढ़ी जिले में एक महिला ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना रविवार देर रात जिले के परसौनी मधवार गांव की है। परसौनी थाने के एसएचओ के मुताबिक, आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दो बेटे फरार हैं।

माता-पिता और भाइयों को मंजूर नहीं था रिश्ता

पीड़िता उसी गांव के एक युवक के साथ रिश्ते में थी, जो उसके माता-पिता और दो भाइयों को मंजूर नहीं था। जब वह युवक से शादी करने के अपने फैसले पर अड़ी रही तो उसकी मां और दो भाइयों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उन्होंने शव को आंगन में दफना भी दिया, लेकिन कुछ ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।

एसएचओ ने कहा कि हमने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसके दो बेटे, जो हत्या में शामिल थे, फरार हैं और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि आरोपी के कबूलनामे के आधार पर शव को उस जगह से बरामद कर लिया गया है, जहां उसे दफनाया गया था।

मां ने सारी कहानी पुलिस को कर दी बयां
पुलिस ने घटनास्थल पर ही महिला से कड़ाई से पूछताछ की जिससे वह टूट गई और सारी कहानी पुलिस को बयां कर दी। पुलिस के पूछताछ में कमला देवी ने बताया कि उसने अपनी बेटी की हत्या कर शव को आंगन में ही दफना दिया है। वहीं पुलिस की दूसरी टीम उसके आरोपी बेटों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। 

यह भी पढ़ें-

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement