Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज, 30 उम्मीदवार मैदान में

छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज, 30 उम्मीदवार मैदान में

भाजपा ने रायपुर के पूर्व सांसद और पूर्व महापौर सुनील कुमार सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि विपक्ष ने युवा चेहरे आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। शर्मा युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 12, 2024 23:21 IST, Updated : Nov 12, 2024 23:56 IST
voting- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मतदान

छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को मतदान होगा। इस सीट पर 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद भाजपा विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह सीट रिक्त है। चुनाव कार्य से जुड़े एक अधिकारी ने मंगलवार को यहां बताया, ‘‘रायपुर शहर दक्षिण में 13 नवंबर को स्वतंत्र और निष्पक्ष उपचुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है।’’

23 नवंबर को आएंगे नतीजे

अधिकारियों ने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में 1,33,800 पुरुष और 1,37,317 महिला तथा 52 ट्रांसजेंडर सहित 2,71,169 मतदाता हैं। उपचुनाव के लिए कुल 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों की पांच कंपनियां तैनात की जा रही है। मतगणना 23 नवंबर को होगी। उन्होंने बताया कि मतदान दलों को मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों की कड़ी निगरानी में अपने-अपने बूथों के लिए रवाना किया गया।

बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला

उपचुनाव में 30 उम्मीदवार मैदान में हैं, हालांकि यहां सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। भाजपा ने रायपुर के पूर्व सांसद और पूर्व महापौर सुनील कुमार सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि विपक्ष ने युवा चेहरे आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। शर्मा युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

'हिन्दू नौजवान को मां-बाप अच्छे संस्कार नहीं दे रहे', मौलाना तौकीर रजा का विवादित बयान

'कालिया, करिअन्ना और कुल्ला', नेताओं के बीच दोस्ती या दुश्मनी, ये हो क्या रहा है कर्नाटक में?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement