Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. नारायणपुर में नक्सलियों के विस्फोट से घायल हुआ जवान, बीजापुर में बड़ी साजिश नाकाम

नारायणपुर में नक्सलियों के विस्फोट से घायल हुआ जवान, बीजापुर में बड़ी साजिश नाकाम

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों के द्वारा किए गए विस्फोट में एक जवान घायल हो गया है। वहीं बीजापुर में जवानों ने बारुदी सुरंग को नष्ट कर दिया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 28, 2025 02:52 pm IST, Updated : Mar 28, 2025 02:52 pm IST
विस्फोट में एक जवान हुआ घायल।- India TV Hindi
Image Source : PTI विस्फोट में एक जवान हुआ घायल।

नारायणपुर/बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में सुरक्षाबल का एक जवान घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह लगभग 10 बजे जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के बेड़माकोटी गांव के निकट की है। उन्होंने बताया कि कुतूल गांव में स्थित शिविर से आईटीबीपी, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के संयुक्त दल को गश्त के लिए कुतूल और नए शिविर बेड़माकोटी के मध्य रवाना किया गया था। 

बारूदी सुरंग में किया विस्फोट

अधिकारियों ने बताया कि गश्त के दौरान कुतूल गांव से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर बेड़माकोटी गांव की ओर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस विस्फोट में बस्तर फाइटर्स का एक जवान घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल जवान को नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। 

बीजापुर में टला बड़ा हादसा

बता दें कि छत्तीसगढ़ के ही बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक मार्ग पर बारूदी सुरंग का पता लगा लिया, जिससे बड़ी घटना टल गई। यहां बारूदी सुरंग में 45 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने आशंका जताई कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना बनाने के लिए मार्ग पर यह बारूदी सुरंग बनाई थी। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के 222 वीं बटालियन का दल पालनार शिविर से गश्त पर रवाना हुआ था। तभी वापसी के दौरान आज सुबह लगभग आठ बजे से साढ़े आठ बजे के बीच चेरपाल गांव से दो किलोमीटर की दूरी पर चेरपाल-पालनार मार्ग में कथित तौर पर नक्सलियों द्वारा बनाई गई बारूदी सुरंग के संबंध में जानकारी मिली। 

 

जवानों ने निष्क्रिय किया विस्फोटक

अधिकारियों ने बताया कि बाद में बारूदी सुरंग का पता लगाया और उसे नष्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने सुरक्षाबल के वाहनों को निशाना बनाने के लिए ऐसा किया था। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों की सतर्कता से बारूदी सुरंग का पता लगा उसे निष्क्रिय कर दिया गया। राज्य के बीजापुर जिले में 6 जनवरी को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षाबलों के एक वाहन को उड़ा दिया था। इस घटना में सुरक्षाबल के आठ जवान और वाहन चालक की जान चली गई थी। पुलिस के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने के लिए नक्सलियों ने लगभग 70 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया था। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

17 साल से महिला के पेट में थी कैंची, X-Ray हुआ तो उड़ गए होश; पति ने दर्ज कराई शिकायत

गर्ल्स हॉस्टल के AC में हुआ धमाका, आग लगने से 160 छात्राएं अंदर फंसी; खिड़की से कूदती दिखीं लड़कियां

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement