Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. नवरात्रि के मौके पर CM साय ने किया रायपुर के बाजारों का भ्रमण, GST 2.0 से मिली बचत पर की चर्चा

नवरात्रि के मौके पर CM साय ने किया रायपुर के बाजारों का भ्रमण, GST 2.0 से मिली बचत पर की चर्चा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के एम.जी. रोड और आस-पास के प्रमुख बाजारों का दौरा कर व्यापारियों और ग्राहकों से संवाद किया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 24, 2025 01:06 pm IST, Updated : Sep 24, 2025 01:06 pm IST
जीएसटी बचत उत्सव को लेकर व्यापारियों में दिखा भारी उत्साह- India TV Hindi
Image Source : REPORTER जीएसटी बचत उत्सव को लेकर व्यापारियों में दिखा भारी उत्साह

रायपुर: नवरात्रि के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के एम.जी. रोड और आस-पास के प्रमुख बाजारों का दौरा कर व्यापारियों और ग्राहकों से संवाद किया। यह भ्रमण विशेष रूप से प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू किए गए जीएसटी 2.0 के फायदों को जानने के लिए किया गया था, जिसने कर प्रणाली को और भी सरल और पारदर्शी बना दिया है।

मुख्यमंत्री के बाजार पहुंचते ही लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत हुआ और "मोदी जी को धन्यवाद" के नारे गूंज उठे। मुख्यमंत्री ने दुकानदारों से सीधे बातचीत की और नई कर व्यवस्था से उन्हें और उपभोक्ताओं को हो रहे लाभों के बारे में जानकारी ली।

जीएसटी बचत उत्सव का जायजा

मुख्यमंत्री साय ने जयस्तंभ चौक से महात्मा गांधी मार्ग होते हुए गुरुनानक चौक तक पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कई दुकानों पर 'जीएसटी बचत उत्सव' के स्टीकर लगाए और दुकानदारों-ग्राहकों से आत्मीय चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी में किए गए सुधारों से देश की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि जीएसटी दरों में कमी से ग्राहकों को सीधा लाभ मिल रहा है।

नवरात्रि पर्व पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया बाजार भ्रमण

Image Source : REPORTER
नवरात्रि पर्व पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया बाजार भ्रमण

ग्राहकों को मिल रही बड़ी बचत

इस मौके पर, खरीदारी करने आईं सुश्री ऋचा ठाकुर ने मुख्यमंत्री को बताया कि जीएसटी में कटौती से उन्हें बड़ी राहत मिली है। उन्हें अपने हॉस्टल के लिए 5 एसी खरीदने थे, जिनकी कीमत पहले 35,000 रुपये प्रति एसी थी, लेकिन अब वे जीएसटी कटौती के बाद 30,000 रुपये में मिले, जिससे उनकी कुल 25,000 रुपये की बचत हुई। ऋचा ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।

इसी तरह, एम.एस. ट्रेडर्स के प्रोप्राइटर मोहन नेभानी ने बताया कि जीएसटी में कटौती के बाद ग्राहकों की खरीदारी बढ़ गई है और हर सामान पर 1,000 से 2,000 रुपये तक की बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि नए प्रावधानों से व्यापार करना भी आसान हो गया है और ग्राहकों का भरोसा भी बढ़ा है।

कम हुए टैक्स स्लैब, बढ़ी बचत

मुख्यमंत्री साय ने जीएसटी 2.0 के फायदों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब रह गए हैं। साबुन, टूथपेस्ट, साइकिल जैसी आवश्यक वस्तुओं पर अब केवल 5% कर लगेगा, जिससे हर परिवार को सालाना 3,000 से 5,000 रुपये तक की बचत होगी। इसके अलावा ब्रेड, दूध और नमकीन जैसी खाद्य वस्तुएं पूरी तरह से करमुक्त हो गई हैं, जिससे सालाना ढाई से साढ़े तीन हजार रुपये की अतिरिक्त बचत होगी। स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर भी कर हटा दिया गया है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

 जीएसटी 2.0 से व्यापारियों और उपभोक्ताओं में उत्साह

Image Source : REPORTER
जीएसटी 2.0 से व्यापारियों और उपभोक्ताओं में उत्साह

स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान

मुख्यमंत्री ने व्यापारियों और उद्यमियों से स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने का आग्रह किया। उन्होंने उपभोक्ताओं से "मैं स्वदेशी खरीदता हूं और स्वदेशी बेचता हूं" का नारा लगाने का आह्वान किया, जिसे उन्होंने भारत के आर्थिक भविष्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला मंत्र बताया। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप और अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- 

अति पिछड़ों को लेकर महागठबंधन का बड़ा दांव, आज कर सकता है ये तीन घोषणाएं

"तेजस्वी ने नहीं दिया 6 सीटों का जवाब", 'सीमांचल न्याय यात्रा' पर ओवैसी, बोले- जनता देख रही बीजेपी की B टीम कौन है?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement