Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

दिल्ली से ‘अगवा’ की गई 13 साल की किशोरी को बरेली से बचाया गया, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली से लापता हुई एक नाबालिग को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से बचा लिया है। पुलिस ने मोहम्मद दिलदार नाम के उस शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने कथित तौर पर लड़की का अपहरण किया था।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 23, 2020 21:44 IST
Mohammad Dildar arrested, Girl Rescued, Girl Rescued Bareilly, Girl Missing Delhi- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL दिल्ली से लापता हुई एक नाबालिग को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से बचा लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

नई दिल्ली: दिल्ली से लापता हुई एक नाबालिग को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से बचा लिया है। पुलिस ने मोहम्मद दिलदार नाम के उस शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने कथित तौर पर लड़की का अपहरण किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 साल की नाबालिग दिल्ली के छतरपुर एक्सटेंशन इलाके से बीती 18 अक्टूबर को लापता हो गई थी। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के बरेली से किशोरी को बचा लिया है और उस व्यक्ति को भी पकड़ लिया है जिसने कथित तौर पर उसका अपहरण किया था।

वापस दिल्ली लाया गया आरोपी दिलदार

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए आगे कहा कि किशोरी और आरोपी मोहम्मद दिलदार को वापस दिल्ली लाया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कथित अपहरण की यह घटना 18 अक्टूबर को सामने आई जब किशोरी के पिता की ओर से एक शिकायत दर्ज कराई गई थी। लड़की के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया था उनकी बेटी अपराह्न साढ़े तीन बजे बिना किसी को बताए घर से बाहर चली गई थी और बहुत तलाश करने के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। किशोरी के पिता बिजली का काम करते हैं और उनका परिवार राजस्थान के ढोलउत गांव का रहने वाला है।

पुलिस ने की किशोरी से पूछताछ
अधिकारी ने कहा कि किशोरी और उसका परिवार दिल्ली के छतरपुर एक्सटेंशन में राम कॉलोनी में रहता है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा में मामला दर्ज किया गया और जांच के दौरान किशोरी से पूछताछ की गई। पुलिस ने कहा कि लड़की का कथित अपहरण करने वाले आरोपी की पहचान मोहम्मद दिलदार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि दिलदार एक सब्जी विक्रेता है और वह किशोरी के परिवार को पहले से जानता था। (भाषा)

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement