Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. युवतियों को मॉडलिंग का झांसा देकर बनाता था अश्लील फिल्में, पुलिस ने दबोचा

युवतियों को मॉडलिंग का झांसा देकर बनाता था अश्लील फिल्में, पुलिस ने दबोचा

मॉडलिंग का झांसा देकर युवतियों की अश्लील फिल्म बनाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड ब्रजेंद्र सिंह गुर्जर को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 11, 2020 11:42 am IST, Updated : Aug 11, 2020 11:42 am IST
Adult Movies Shooting Case, Adult Movies Shooting, Adult Movies, Adult Movies Mastermind- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मॉडलिंग का झांसा देकर युवतियों की अश्लील फिल्म बनाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड ब्रजेंद्र सिंह गुर्जर को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इंदौर: मॉडलिंग का झांसा देकर युवतियों की अश्लील फिल्म बनाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड ब्रजेंद्र सिंह गुर्जर को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भिंड निवासी ब्रजेंद्र अग्रिम जमानत कराने मुंबई से इंदौर आया था। पुलिस सूत्रों ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ब्रजेंद्र मॉडलिंग का काम दिलाने का झांसा देकर युवतियों को अपने जाल में फंसाता था। पिछले दिनों उसने इंदौर में एक युवती को फॉर्म हाउस पर फिल्म में काम दिलाने के नाम पर बुलाया और उसकी अश्लील फिल्म बनाई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रजेंद्र की साजिश का शिकार हुई युवती ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया था कि उसे बोल्ड सीरीज के लिए कुछ सीन देने का कहा गया। युवती ने कहा कि उससे अश्लील कंटेंट हटाने की बात भी कही गई थी, मगर ऐसा हुआ नहीं। उस फिल्म को अश्लील फिल्मों वाली एक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया था। ब्रजेंद्र की इस हरकत के बाद युवती ने साइबर सेल में शिकायत की थी। उसी के आधार पर ब्रजेंद्र की गिरफ्तारी की गई है जो कि अग्रिम जमानत कराने इंदौर आया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बृजेंद्र ने इंदौर में कई एडल्ट फिल्में और अश्लील गाने डायरेक्ट किए हैं। वह 2011 में इंदौर आया था। एक बॉलीवुड फिल्म में साइड रोल करने के बाद वह नई मॉडल्स को झांसे में लेकर उनकी अश्लील फिल्में बनाने का काम करने लगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन युवतियों को अपना शिकार बनाकर वह अश्लील फिल्मों के जरिए मोटी कमाई किया करता था। हालांकि इस बार युवती ने उसकी शिकायत कर दी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement