Saturday, April 27, 2024
Advertisement

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 62 नए मामले, 4 मरीजों की मौत

बुलेटिन में बताया कि दिल्ली में वायरस से संक्रमण के चलते मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 566 हो गई है जबकि एक दिन पहले यह संख्या 569 थी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 21, 2021 19:39 IST
Delhi Coronavirus Cases, Delhi Coronavirus, Coronavirus, Coronavirus Delhi, Coronavirus in Delhi- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4 और मरीजों की मौत हो गई है।

नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4 और मरीजों की मौत हो गई है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि पिछले 24 घंटों में 61 मरीजों ने वायरस के संक्रमण से मुक्ति पाई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, 4 मरीजों की मौत के साथ दिल्ली में कुल मृतकों की संख्या 25,039 पर पहुंच गई है, वहीं 62 नए मामलों को जोड़कर संक्रमितों की कुल संख्या 14,35,671 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में अब तक 14,10,066 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं।

मंगलवार को 44 और सोमवार को आए थे 36 नए केस

बुलेटिन में बताया कि दिल्ली में वायरस से संक्रमण के चलते मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 566 हो गई है जबकि एक दिन पहले यह संख्या 569 थी। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या कम होकर 403 हो गयी है जबकि एक दिन पहले यह 406 थी। एक दिन पहले कोविड-19 के लिए कुल 65,811 नमूनों की जांच की गई। मंगलवार के बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 44 मामले आए जबकि संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत रही। वहीं, सोमवार को दिल्ली में संक्रमण के 36 मामले आए जो पिछले एक साल में संक्रमण के एक दिन में आने वाले सबसे कम मामले हैं जबकि तीन लोगों की मौत होने के साथ संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत रही।

दिल्ली में होम आइसोलेशन में हैं कोरोना के 171 मरीज
बुधवार को आए बुलेटिन के मुताबिक होम आइसोलेशन में 171 मरीज हैं जबकि एक दिन पहले 183 मरीज थे। अस्पतालों में 12,586 बेड में से केवल 322 पर मरीज भर्ती हैं। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को संक्रमण के 59 मामले आए थे और 4 लोगों की मौत हुई थी। शुक्रवार को 66 मामले जबकि गुरुवार को 72 मामले आए थे। बता दें कि संक्रमण दर अप्रैल के अंतिम सप्ताह में 36 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। दिल्ली में मंगलवार को 71,997 लोगों को टीके की खुराक दी गई। इनमें से 29,857 लोगों ने दूसरी खुराक ली। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 94,39,797 लोग कम से कम एक खुराक ले चुके हैं। इनमें 22,55,551 लोग ऐसे हैं जो कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement