Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'कॉल सेटर और 50 मास्टर की', दिल्ली में चोरी करने वाली लड़की, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

'कॉल सेटर और 50 मास्टर की', दिल्ली में चोरी करने वाली लड़की, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक लड़की को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली के अलग-अलग बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करती थी। बता दें कि लड़की के पास से '50 मास्टर की' को भी पुलिस ने बरामद किया है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jun 17, 2025 08:48 pm IST, Updated : Jun 17, 2025 08:48 pm IST
delhi police arrested Girl for using 50 master keys to steal from houses- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली पुलिस ने एक कॉल सेंटर की पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। लड़की पर दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में 50 'मास्टर की' का इस्तेमाल कर बंद घरों में चोरी करने का आरोप है। एक अधिकारी ने मंगलवार को ये जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मणिपुर की मूल निवासी आरोपी जोयनीला तोंगसिन अनल अक्टूबर 2024 में दिल्ली आई थी और यहां मुनिरका में रहते हुए उसने एक कॉल सेंटर में नौकरी की थी। अधिकारी ने बताया कि कुछ वक्त बात उसने अपनी नौकरी छोड़ दी और फिर कथित तौर पर किशनगढ़ तथा सफदरजंग एनक्लेव जैसे आसपास के इलाकों में बंद घरों में चोरी करना शुरू कर दिया।

पुलिस उपायुक्त ने कही ये बात

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने बताया कि दरवाजों में लगे ताले को खोलने के लिए वह चाबियों के एक गुच्छे का इस्तेमाल करती थी। ताला खोलने में सफल रहने के बाद चुपके से घरों में घुसकर कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थी। इस महीने की शुरुआत में किशनगढ़ थाने और सफदरजंग एन्क्लेव थाने में चोरी की दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज किए जाने के बाद ये मामला प्रकाश में आया। गोयल के अनुसार, एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मुनिरका स्थित उसके घर से लैपटॉप, एलईडी टीवी और कैमरे से जुड़े सामान चोरी हो गए, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि उसके घर से कान में पहनने वाली सोने और हीरे की बालियां, एक हेडफोन, जूते और 1,300 रुपये नकदी चोरी हो गई। 

चोर के पास से मिली '50 मास्टर' की

इसके बाद पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू की और 14 जून को छतरपुर इलाके से जोयनीला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने जोयनीला से पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात को कबूल कर लिया। इस दौरान पुलिस ने जोयनीला के पास से घर में की गई चोरी की कई चीजों को बरामद किया है। अधिकारी ने बताया कि उसके पास मौजूद 50 चाबियां (मास्टर की) भी जब्त कर ली गई हैं, जिनका इस्तेमाल वह बंद घरों को खोलने और फिर वहां चोरी करने के लिए किया करती थी।

(इनपुट-भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement