Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. महंगे गिफ्ट और विदेशी करेंसी का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी, दिल्ली पुलिस ने नाइजीरियन नागरिक को दबोचा

महंगे गिफ्ट और विदेशी करेंसी का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी, दिल्ली पुलिस ने नाइजीरियन नागरिक को दबोचा

महंगे गिफ्ट और विदेशी करेंसी का लालच देकर एक शख्स से लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने नाइजीरियन मास्टरमाइंड और उसके साथियों को पकड़ा लिया है।

Reported By : Sanjay Kumar Sah Edited By : Subhash Kumar Published : Jan 29, 2026 02:16 pm IST, Updated : Jan 29, 2026 03:06 pm IST
दिल्ली पुलिस ने ठगी करने वालों को पकड़ा।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER दिल्ली पुलिस ने ठगी करने वालों को पकड़ा।

सोशल मीडिया पर दोस्ती, महंगे गिफ्ट और विदेशी करेंसी का लालच और फिर लाखों की ठगी को अंजाम देने का एक बड़ा ही खतरनाक मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस के नॉर्थ जिले की साइबर टीम ने ऐसे ही एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़ किया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, इसका मास्टरमाइंड एक नाइजीरियन नागरिक था और इस गिरोह ने कई मासूम लोगों को निशाना बनाया।

कैसे हुई ये ठगी?

ये मामला तब सामने आया जब दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रहने वाली 40 वर्षीय महिला ने NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के मुताबिक अप्रैल 2025 में उसे व्हाट्सएप पर नितिन पटेल नाम के व्यक्ति का मैसेज आया। बातचीत बढ़ी, भरोसा बना और फिर आरोपी ने विदेश से महंगे गिफ्ट और 50 हजार पाउंड भेजने का दावा किया। कुछ दिन बाद, कथित तौर पर एयरपोर्ट से कॉल आई और कस्टम ड्यूटी, लेट फीस और क्लियरेंस के नाम पर पैसे मांगे गए। डर और भरोसे के बीच पीड़िता ने एक के बाद एक रकम भेज दी इस तरह कुल 4 लाख 20 हजार रुपये की ठगी कर ली गई।

पुलिस ने कैसे सुलझाया मामला?

मामले की जांच में साइबर पुलिस स्टेशन नॉर्थ की टीम ने तकनीकी सर्विलांस, बैंक ट्रेल और कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की। सबसे पहले एक नाबालिग आरोपी को पकड़ा गया, जिसकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपी अंश और कुनाल को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों का काम फर्जी बैंक अकाउंट और सिम कार्ड उपलब्ध कराना था।

22 मोबाइल फोन 14 सिम कार्ड बरामद

मामले की जांच के बाद पुलिस ने जाल बिछाया और बुराड़ी इलाके में नाइजीरियन नागरिक कुलीबाली अमारा को रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 22 मोबाइल फोन 14 सिम कार्ड (जिसमें 3 UK के) डेबिट कार्ड फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स और चैट रिकॉर्ड बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो की हुई मौत, झगड़े के दौरान पति ने किया था जानलेवा हमला

दिल्ली में बिरयानी खा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया, पुलिस जांच में जुटी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement