Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. जांच एजेंसियों की रडार पर रेलवे का क्लर्क, ISIS से जुड़े तार

जांच एजेंसियों की रडार पर रेलवे का क्लर्क, ISIS से जुड़े तार

जांच एजेंसी एनआईए रेलवे के एक क्लर्क की तलाश में जुटी हुई है। आरोप हैं कि रेलवे का क्लर्क फर्जी मेडिकल बिल के जरिए आईएसआईएस को फंडिंग कर रहा था। इसका खुलासा पहले से गिरफ्तार आरोपियों ने किया है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Amar Deep Published : Dec 25, 2023 11:31 pm IST, Updated : Dec 25, 2023 11:31 pm IST
गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों ने किया खुलासा।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों ने किया खुलासा।

नई दिल्ली: दिल्ली में रेलवे से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रेलवे के एक क्लर्क को तलाश में जांच एजेंसियां जुटी हुई हैं। रेलवे के क्लर्क पर आरोप हैं कि वह फर्जी बिल के जरिये ISIS को फंडिंग कर रहा था। वहीं दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक नॉर्थन रेलवे का क्लर्क इन दिनों NIA की रडार पर है। वह फर्जी मेडिकल बिल के जरिए ISIS टेरर मॉड्यूल को फंडिंग कर रहा था।

तीन आरोपियों ने किया खुलासा

बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अक्टूबर में NIA के वांटेड शहनवाज आलम, मोहम्मद रिज़वान और मोहम्मद अरशद वारसी को गिरफ्तार किया था। इन्हीं से पूछताछ के दौरान रेलवे के क्लर्क द्वारा ISIS को फंडिंग करने की बात का खुलासा हुआ था। तीनों आरोपियों से जुड़ा केस बाद में केस NIA को ट्रांसफर हुआ था, जिसके बाद NIA ने महाराष्ट्र के ठाणे से 15 लोगों को गिरफ्तार किया था। 

नोएडा से फरार हुआ क्लर्क

वहीं जांच में एनआईए को पता चला कि गिरफ्तार हुए कुछ आरोपियों के अकाउंट में रेलवे का क्लर्क पैसे ट्रांसफर करता था। आरोपी रेलवे का क्लर्क नोएडा में रहता था। नॉर्थन रेलवे के इस क्लर्क को पुलिस पूछताछ के लिए बुलाती उससे पहले ही वह नोएडा से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि ISIS के इस मॉड्यूल का सरगना 63 साल का साकिब नचान है। इसके अलग-अलग टेरर मॉड्यूल में शामिल होने के चलते इसे दो बार सजा भी हो चुकी है। 

रेलवे ने भी दर्ज कराई है शिकायत

वहीं आरोपी रेलवे क्लर्क के खिलाफ रेलवे ने भी फर्जी बिल दाखिल कर फ्रॉड करने की शिकायत दिल्ली पुलिस को दी है। हालांकि रेलवे की ओर से दी गई शिकायत में टेरर लिंक का कोई जिक्र नहीं किया गया है। रेलवे के द्वारा सिर्फ फर्जी बिल बनाकर फ्रॉड करने की ही शिकायत की गई है। वहीं सूत्रों के मुताबिक इस टेरर मॉड्यूल के निशाने पर कई बड़े वीआईपी, हिन्दू नेता और धार्मिक स्थल शामिल थे।

यह भी पढ़ें- 

दिल्ली में हर दिन सामने आ रहे कोरोना के 3 से 4 मामले, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कही ये बात

दिल्ली: स्कूली छात्रों में मामूली विवाद पर हुई मारपीट, 17 साल के लड़के की मौत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement