Friday, April 26, 2024
Advertisement

दिल्ली में फिर ली रफ्तार ने जान, कार से टक्कर लगने से सुरक्षा गार्ड की मौत

दक्षिणी दिल्ली के हौज खास क्षेत्र में एक कार से कथित तौर पर टक्कर लगने से घायल हुए एक सुरक्षा गार्ड (33) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 16, 2020 23:45 IST
Delhi Accident- India TV Hindi
Image Source : FILE Delhi Accident

नयी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के हौज खास क्षेत्र में एक कार से कथित तौर पर टक्कर लगने से घायल हुए एक सुरक्षा गार्ड (33) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार शाम में जीजा बाई कालेज के पास हुई। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि फारुक अहमद रात्रिकालीन ड्यूटी के लिए साइकिल से हौज खास स्थित अपने कार्यालय जा रहा था। रास्ते में एक कार ने उसे टक्कर मार दी। उसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उसने शनिवार शाम में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

पुलिस ने बताया कि उसके परिवार में उसकी पत्नी, 10 वर्षीय पुत्र और सात वर्ष की बेटी है। अहमद के एक रिश्तेदार मनुदीम ने बताया कि उसे दुर्घटना के बारे में शुक्रवार को पौने आठ बजे फोन कॉल आया था। पुलिस को घटना के बारे में रात करीब नौ बजकर 40 मिनट पर सूचना दी गई। मनुदीम ने बताया, ‘‘अहमद को सिर में चोटें आयी थीं और उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था। उसकी शनिवार को शाम में करीब साढ़े सात बजे मौत हो गई। हमने उत्तराखंड में उसके परिवार को इस दुखद घटना के बारे में सूचना दी और परिवार अगली सुबह पहुंचा।’’ 

डीसीपी के अनुसार भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं में एक मामला हौज खास पुलिस थाने में दर्ज कर लिया गया है। बाद में उसमें गैर इरादतन हत्या का एक मामला भी जोड़ा गया। उन्होंने कहा, ‘‘कार का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले पर कई टीमें लगी हैं और हमें कुछ सुराग मिले हैं।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement